दिल्ली ने बिगाड़ा पंजाब का खेल, 15 रन से हराया, अब प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल; काम नहीं आई लिविंगस्टोन की पारी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
दिल्ली ने बिगाड़ा पंजाब का खेल, 15 रन से हराया, अब प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल; काम नहीं आई लिविंगस्टोन की पारी

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हरा दिया। पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है। लिविंगस्टोन की 94 रनों की पारी पंजाब के काम नहीं आ सकी। टॉप-4 की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स पर 15 रन की जीत हासिल की। इस हार के बाद प्लेऑफ की रेस में पंजाब किंग्स की राह कठिन हो गई है। अब टीम अपना आखिरी मैच जीतने के बाद भी टेबल में 14 अंक तक ही पहुंच सकती है। ऐसे में टीम का प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को बेंगलुरु और मुंबई के एक-एक मैच हारने की दुआ करनी होगी।







— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023





लियाम लिविंगस्टोन ने 48 बॉल पर 94 रन की पारी खेली







— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023





213 का टारगेट चेज करने उतरी पंजाब के कप्तान शिखर धवन जीरो पर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टोन ने 48 बॉल पर 94 रन की पारी खेली, जबकि अथर्व तायड़े 55 रन बनाकर आउट रिटायर्ड आउट हुए। प्रभसिमरन ने 22 रन का योगदान दिया।





पंजाब के विकेट पतन







  • पहला: दूसरे ओवर की पहली बॉल पर ईशांत शर्मा ने शिखर धवन को अमन खान के हाथों कैच कराया।



  • दूसरा : 7वें ओवर की चौथी बॉल पर अक्षर पटेल ने प्रभसिमरन को यश धुल के हाथों कैच कराया।


  • तीसरा: 15वें ओवर के बाद अथर्व तायड़े रिटायर्ड आउट हो गए।


  • चौथा: 16वें ओवर की चौथी बॉल पर नोर्त्या ने जितेश शर्मा को खलील अहमद के हाथों कैच कराया।


  • पांचवां: 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर खलील अहमद ने शाहरुख खान को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।


  • छठा : 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर एनरिक नोर्त्या ने सैम करन को बोल्ड कर दिया।


  • सातवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर हरप्रीत बरार रनआउट हो गए।


  • आठवां: 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर लियाम लिविंगस्टोन को ईशांत शर्मा ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।






  • इससे पहले...





    दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 213 रन बनाए







    — IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023





    धर्मशाला के मैदान पर पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बनाए। 214 रन का टारगेट चेज करने उतरी पंजाब के बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन ही बना सके। दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 31 बॉल पर 47 रन बनाए, जबकि पृथ्वी शॉ ने 38 बॉल पर 54 रन की पारी खेली, वहीं राइली रूसो ने 37 बॉल में 221.62 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 82 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने भी नाबाद 26 रन का योगदान दिया। पंजाब की ओर से सैम करन ने दो झटके दिए।





    दिल्ली के विकेट पतन







    • पहला: 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर शिखर धवन ने करन की बॉल पर वॉर्नर का कमाल कैच पकड़ा।



  • दूसरा: 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर सैम करन ने पृथ्वी शॉ को अथर्व तायड़े के हाथों कैच कराया।




  • IPL आईपीएल Delhi Capitals beat Punjab Kings Delhi Capitals Punjab Kings Livingstone दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराया दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स लिविंगस्टोन