/sootr/media/post_banners/66497859d112941a2538641dab43829d4cb4e72c17c096559dd795b923c466f6.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हरा दिया। पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है। लिविंगस्टोन की 94 रनों की पारी पंजाब के काम नहीं आ सकी। टॉप-4 की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स पर 15 रन की जीत हासिल की। इस हार के बाद प्लेऑफ की रेस में पंजाब किंग्स की राह कठिन हो गई है। अब टीम अपना आखिरी मैच जीतने के बाद भी टेबल में 14 अंक तक ही पहुंच सकती है। ऐसे में टीम का प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को बेंगलुरु और मुंबई के एक-एक मैच हारने की दुआ करनी होगी।
WHAT DRAMA! WHAT. A. FINISH! ???? ????@DelhiCapitals hold their nerve and overcome the @liaml4893 storm to seal a 1⃣5⃣-run victory ???? ????
Scorecard ▶️ https://t.co/lZunU0ICEw#TATAIPL | #PBKSvDCpic.twitter.com/8uwoxAunC5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023
लियाम लिविंगस्टोन ने 48 बॉल पर 94 रन की पारी खेली
O̶n̶e̶ ̶m̶a̶n̶'̶s̶ ̶l̶u̶c̶k̶ two men's luck is another man's agony! ???? ????
Relive that sequence of events ????
Follow the match ▶️ https://t.co/lZunU0ICEw#TATAIPL | #PBKSvDCpic.twitter.com/lMsDsLmvjT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023
213 का टारगेट चेज करने उतरी पंजाब के कप्तान शिखर धवन जीरो पर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टोन ने 48 बॉल पर 94 रन की पारी खेली, जबकि अथर्व तायड़े 55 रन बनाकर आउट रिटायर्ड आउट हुए। प्रभसिमरन ने 22 रन का योगदान दिया।
पंजाब के विकेट पतन
- पहला: दूसरे ओवर की पहली बॉल पर ईशांत शर्मा ने शिखर धवन को अमन खान के हाथों कैच कराया।
इससे पहले...
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 213 रन बनाए
Out of the park! ???? ????
Relive @Rileerr's mighty MAXIMUM ????
Follow the match ▶️ https://t.co/lZunU0ICEw#TATAIPL | #PBKSvDC | @DelhiCapitalspic.twitter.com/WranEQmEeE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023
धर्मशाला के मैदान पर पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बनाए। 214 रन का टारगेट चेज करने उतरी पंजाब के बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन ही बना सके। दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 31 बॉल पर 47 रन बनाए, जबकि पृथ्वी शॉ ने 38 बॉल पर 54 रन की पारी खेली, वहीं राइली रूसो ने 37 बॉल में 221.62 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 82 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने भी नाबाद 26 रन का योगदान दिया। पंजाब की ओर से सैम करन ने दो झटके दिए।
दिल्ली के विकेट पतन
- पहला: 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर शिखर धवन ने करन की बॉल पर वॉर्नर का कमाल कैच पकड़ा।