देश को सम्मान दिलाने का गिफ्ट: मीराबाई चानू को ताउम्र फ्री में पिज्जा खिलाएगा डोमिनोज

author-image
एडिट
New Update
देश को सम्मान दिलाने का गिफ्ट: मीराबाई चानू को ताउम्र फ्री में पिज्जा खिलाएगा डोमिनोज

टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को सिल्वर दिलाने वाली मीराबाई चानू को देश भर से बधाइयां मिल रही हैं। चानू ने वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अब पिज्जा कंपनी डोमिनोज ने देश का गौरव बढ़ाने वाली चानू को जिंदगीभर फ्री पिज्जा देने का ऐलान किया है।

सोशल मीडिया पर डोमिनोज का ऐलान

पिज्जा कंपनी डोमिनोज ने एक ट्वीट करते हुए चानू के लिए फ्री पिज्जा का ऐलान किया। डोमिनोज ने लिखा, ‘उन्होंने (मीराबाई चानू) कहा और हमने इसे सुन लिया। हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को पिज्जा खाने के लिए वेट करना पड़े। इसलिए हम उन्हें जीवनभर के लिए मुफ्त डोमिनोज पिज्जा दे रहे हैं।'

चानू ने कहा था कि उन्हें पिज्जा खाना है

दरअसल, एक इंटरव्यू में मीराबाई ने पिज्जा खाने की ख्वाहिश जताई थी। इसलिए डोमिनोज ने उन्हें फ्री पिज्जा का ऐलान कर दिया।चानू ने कहा था कि वो पिज्जा खाना चाहती हैं, क्योंकि पिज्जा खाए बहुत वक्त हो गया है।

8वीं में ही कर लिया था संकल्प

देश का नाम रोशन करने वाली मीराबाई चानू मणिपुर के नोंगपेक काकचिंग गांव में जन्मी हैं। मीरा बचपन में लकड़ियां इकट्ठा किया करती थी। उन्होंने कक्षा 8वीं में ही वेटलिफ्टर बनने का फैसला कर लिया था और इसमें उनकी प्रेरणा बनी थी मशहूर वेटलिफ्टर कुंजरानी देवी।

TheSootr Meerabai Chanu meerabaichanu dominosindia freepizzatomeerabaichanu free pizza to chanu free pizza dominos india