इंग्लैंड ने रोका भारत का विजय रथ, 11 रन से हराया; सेमीफाइनल के लिए अगला मैच आयरलैंड से जीतना जरूरी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंग्लैंड ने रोका भारत का विजय रथ, 11 रन से हराया; सेमीफाइनल के लिए अगला मैच आयरलैंड से जीतना जरूरी

स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड ने भारत को विमेंस टी20 विश्व कप 2023 के 14वें मैच में 11 रन से हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में अभी तक सभी मुकाबले जीते हैं, जबकि भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए साइवर ब्रंट ने 50 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। इसके जवाब में भारतीय टीम स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। 





मंधाना के आउट होते ही भारत की जीत की उम्मीद खत्म





इंग्लैंड द्वारा मिले 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 24 गेंद में 29 रन की साझेदारी हुई। शेफाली 11 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद जेमिमा और मंधाना के बीच दूसरे विकेट के लिए 31 गेंद में 28 रन की साझेदारी हुई। रोड्रिग्स 16 गेंद में 13 रन ही बना सकी। कप्तान हरमनप्रीत भी ज्यादा कुछ नहीं कर सकी और 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मंधाना ने ऋचा घोष के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 34 गेंद में 43 रन ही जोड़े। मंधाना 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। मंधाना के आउट होते ही भारत की जीत की उम्मीद कम हो गई। ऋचा घोष ने 34 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए। 





इससे पहले ब्रेंट 50 रन की पारी खेली 





इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रेणुका सिंह ने पावरप्ले में ही इंग्लैंड को तीन बड़े झटके दे दिए थे। उन्होंने डेनिएल व्याट (0), एलिस कैपसी (3) और सोफिया डंकले (10) को आउट किया। इसके बाद हीथर नाइट और साइबर ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 38 गेंद में 51 रन की साझेदारी हुई। एमी जोन्स ने इस बीच ताबड़तोड़ पारी खेली। ब्रेंट 50 रन बनाकर आउट हुई। नाइट ने 28 रन बनाए। जोन्स ने 27 गेंद में 40 रन की पारी खेली। रेणुका सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाए। हालांकि, वह हैट्रिक नहीं ले सकी।





यह खबर भी पढ़ें











नैटली सीवर रहीं प्लेयर ऑफ द मैच





पहली पारी में इंग्लैंड के लिए नैटली सीवर ब्रेंट ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उन्होंने दूसरी पारी में एक कैच और एक रन आउट भी किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एमी जोन्स ने 40 और कप्तान हीथर नाइट ने 28 रन की पारी खेल टीम को 150 के पार पहुंचाया। भारत के लिए रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे।





आयरलैंड के खिलाफ जीतना ही होगा





भारत को हराकर इंग्लैंड ने ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स लेकर पहले स्थान पर है। 2 जीत और एक हार के बाद 4 पॉइंट के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया का आखिरी लीग मुकाबला आयरलैंड से 20 फरवरी को होगा। अगर टीम इंडिया इसे जीतती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें रहेंगी। इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ 21 फरवरी को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला खेलेगा।



Womens T20 World Cup India lost by 11 runs India's Vijay Rath stopped it is necessary to win the next match विमेंस टी20 विश्व कप भारत 11 रन से हारा रोका भारत का विजयरथ अगला मैच जीतना जरूरी