अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता, डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 हराया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता, डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 हराया

DOHA. कतर के लुसैल स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने इतिहास रच दिया। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। अर्जेंटीना ने 1986 के बाद 36 साल बाद ज्यूल्स रिमेट ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। 90 मिनट में अर्जेंटीना और फ्रांस फिलहाल 2-2 की बराबरी पर रहीं। 15 मिनट के पहले एक्स्ट्रा टाइम में भी स्कोर बराबरी का रहा। 15 मिनट के दूसरे एक्स्ट्रा टाइम में अर्जेंटीना की टीम ने जोरदार हमले किए और फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी ने चपलता दिखाते हुए अपनी टीम को 3-2 बढ़त दिला दी। बात यहीं खत्म नहीं हुई। फ्रांस ने भी हमले जारी रखे। फ्रांसीसी खिलाड़ी के शॉट पर डी एरिया में अर्जेंटीनियाई खिलाड़ी की कुहनी लग गई और फ्रांस को पेनल्टी मिली। इस पर कीलियन एमबाप्पे ने गोल दागकर अपनी टीम को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। फाइनल में एमबाप्पे ने 3 तो मेसी ने 2 गोल किए।




— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022



इस बार के फीफा यंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट अर्जेंटीना के एन्जो फर्नांडेज रहे। वर्ल्ड कप के बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड अर्जेंटीना के ही एमिलियानो मार्टिनेज ने जीता। गोल्डन बूट फ्रांस के कीलियन एमबाप्पे के नाम रहा तो गोल्डन बॉल अवॉर्ड लियोनेल मेसी ने जीता। मेसी वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले प्लेयर हैं, जिन्होंने दो बार गोल्डन बॉल जीता।




publive-image

मेसी को जब गोल्डन बॉल दिया गया तो उन्होंने जाते हुए वर्ल्ड कप ट्रॉफी को चूम लिया।




सांसें रोक देने वाला फाइनल, जीत अर्जेंटीना की



मेसी ने मैच में पहला गोल 23वें मिनट में पेनल्टी पर किया। वह एक वर्ल्ड कप के सभी नॉकआउट मैचों में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए। उनके बाद एंजेल डी मारिया 36वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को 2-0 से बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे थी। हाफ टाइम के बाद दोनों टीमों ने लगातार हमले किए, लेकिन गोल नहीं हो पा रहे थे। 80 मिनट तक तो ऐसा लगा कि अर्जेंटीना फाइनल आसानी से जीत लेगा, लेकिन कीलियन एम्बाप्पे ने दो मिनट में दो गोल कर मैच पलट दिया। उन्होंने 80वें और 81वें मिनट में गोल दागे।



publive-image



निर्धारित 90 मिनट तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। वहां दोनों टीमों को 15-15 मिनट के दो हाफ मिले। मेसी ने 108वें मिनट में गोल कर मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया। एक बार फिर लगा कि अर्जेंटीना जीत के करीब पहुंच गया है, लेकिन एम्बाप्पे फिर से अर्जेंटीना की राह में खड़े हो गए। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। वहां अर्जेंटीना ने मुकाबले को 4-2 से अपने नाम कर लिया।



publive-image



इस बार भी नहीं बदली परंपरा



फीफा वर्ल्ड कप 1930 से शुरू हुआ था। वर्ल्ड कप ट्रॉफी अब तक सिर्फ 8 टीमों ब्राजील (5 बार), जर्मनी, इटली (4-4 बार), उरुग्वे (2 बार), अर्जेंटीना (3 बार, 1978, 86, 2022), फ्रांस (दो बार), इंग्लैंड (एक बार), स्पेन (एक बार) हैं। इस बार यानी 2022 में भी इन्हीं 8 टीमों में से ही अर्जेंटीना चैंपियन बनी



फ्रांस का लगातार दो बार जीतने का सपना टूटा  



अर्जेंटीना 3 और फ्रांस दो बार फीफा वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। फ्रांस 1998 और 2018 में चैंपियन बना था। वहीं, अर्जेंटीना 1978, 1986 (डिएगो माराडोना) और 2022 (लियोनेल मेसी) में खिताब जीतने में कामयाब रहा। फ्रांस 2018 में चैंपियन था। इस बार फ्रांस का सपना लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का था। फ्रांस ने जोरदार खेल भी दिखाया, लेकिन लगातार दो बार जीतने का कारनाम नहीं कर पाया। लगातार दो बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड ब्राजील (1958, 1962) के नाम है।



भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी फीफा वर्ल्ड कप




— Avishek Goyal (@AG_knocks) December 18, 2022



भारत में वर्ल्ड कप का बुखार



दिल्ली स्थित फ्रांस दूतावास में वर्ल्ड कप का लुत्फ लेते लोग।




— ANI (@ANI) December 18, 2022



यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वर्ल्ड कप फीवर से नहीं बच पाए।




— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 18, 2022


FIFA World CUP 2022 फीफा वर्ल्ड कप 2022 FIFA World Cup 2022 Final Argentina vs France Who won FIFA world Cup 2022 Lionel Messi vs Kilian Mbappe फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल अर्जेंटीना बनाम फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप 2022 कौन जीतेगा लियोनेल मेसी बनाम कीलियन एमबाप्पे