स्पोर्ट्स डेस्क. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए। 198 रन का टारगेट गुजरात ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। टेबल टॉपर गुजरात ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने लीग स्टेज का समापन 6 विकेट की जीत से हराया है। इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ में जगह बनाने के सपने को तोड़ दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन की इस जीत का जश्न मुंबई में मना, क्योंकि बेंगलुरु के हारने के साथ ही मुंबई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई।
Shubman Gill seals off the chase with a MAXIMUM ????????????????@gujarat_titans finish the league stage on a high ????#TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/bZQJ0GmZC6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
विजय-गिल की शतकीय साझेदारी
25 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद विजय शंकर और शुभमन गिल ने गुजरात की पारी को संभाला। दोनों दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर चुके हैं।
एक मुकाबले में आए दो शतक
लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली (61 बॉल पर नाबाद 101) ने सीजन का दूसरा शतक जमाया। जवाबी पारी में गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने सेंचुरी जमाते हुए बेंगलुरु को उसी के होमग्राउंड में हराया।
गुजरात के विकेट पतन
Magnificent grab that from @WayneParnell ????????#RCB have their opening wicket courtesy of a sharp catch ????
Follow the match ▶️ https://t.co/OQXDTMiSpI #TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/WqkAxsvlgE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
- पहला: मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर ऋद्धिमान साहा को वेन पार्नेल के हाथों कैच कराया।
यह खबर भी पढ़ें
इससे पहले...
बेंगलुरु की विस्फोटक शुरुआत, फाफ-कोहली के बीच 67 की साझेदारी
करो या मरो मुकाबले में बेंगलुरु ने विस्फोटक शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर में बिना नुकसान के 62 रन बना लिए हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी की। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के पेयर ने 43 बॉल पर 67 रन बनाए। इस साझेदारी को नूर अहमद ने डु प्लेसिस को आउट कर तोड़ा। दोनों ने सीजन में 8वीं बार 50+ की पार्टनरशिप की है।
कोहली के 7वें शतक की बदौलत बेंगलुरु ने बनाए 197 रन
???????????????????????????????????????????? ????
Back to Back Hundreds for Virat Kohli in #TATAIPL 2023 ????????????????
Take a bow ???? #RCBvGT | @imVkohli pic.twitter.com/p1WVOiGhbO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
विराट कोहली ने IPL-2023 में लगातार दूसरा शतक जमा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इसकी बदौलत सीजन के आखिरी लीग मैच में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। विराट ने 101 रन नाबाद पारी में 61 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और 1 छक्का जमाया। उन्होंने 60 बॉल पर सेंचुरी जमाई। विराट ने चार दिन पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शतक जमाया था। यह विराट का सातवां IPL शतक है और वे इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। गेल के नाम 6 शतक हैं।
बेंगलुरु के विकेट पतन
- पहला: 8वें ओवर की पहली बॉल पर नूर अहमद ने फाफ डु प्लेसिस को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया।