वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की शानदार शुरुआत, कोहली ने 500वां मैच खेलकर रचा इतिहास, टीम इंडिया 4 विकेट पर 288 रन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की शानदार शुरुआत, कोहली ने 500वां मैच खेलकर रचा इतिहास, टीम इंडिया 4 विकेट पर 288 रन

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में चल रहा है। मैच के पहले दिन (20 जुलाई) को भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। स्टम्प के समय विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद थे। इस मैच में कोहली के नाम 500 मैच खेलने का अनोखा रिकॉर्ड बना है। यह मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच है।




— BCCI (@BCCI) July 20, 2023



कोहली 76वें शतक से  13 रन दूर



34 साल के कोहली ने 161 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने अब तक 84 गेंदों का सामना किया है और उनके बल्ले से चार चौके निकले। जडेजा और कोहली के बीच पहले दिन पांचवें विकेट के लिए 201 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद साझेदारी हुई है। कोहली से पहले कप्तान रोहित शर्मा (80) और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (57) ने भी शानदार पारियां खेलीं। खेल के दूसरे दिन कोहली पर फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं।



ये भी पढ़ें...



23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच पर जुर्माना, विम्बलडन फाइनल में तोड़ा था रैकेट; इनाम की राशि से कटेंगे 6 लाख 56 हजार



विराट ने बनाए ये खास रिकॉर्ड्स



विराट कोहली के करियर का यह 500वां इंटरनेशनल मुकाबला है, जिसे उन्होंने 85 रन की पारी खेलकर यादगार बना दिया है। कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया। कोहली इस शानदार पारी के दौरान जैक्स कैलिस को पछाड़कर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए। विराट ने इस पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। विराट के अलावा भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं। यही नहीं विराट इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।



सर्वाधिक रन बनाने में पांचवें नंबर पर विराट




  • 34357- सचिन तेंदुलकर (भारत)


  • 28016- कुमार संगकारा (श्रीलंका)

  • 27483- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

  • 25957- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

  • 25548- विराट कोहली (भारत)



  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने में भी पांचवें नंबर पर




    • 13492- सचिन तेंदुलकर (भारत)


  • 9509- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

  • 9033- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)

  • 7535- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

  • 7097- विराट कोहली (भारत)



  • यशस्वी-रोहित के नाम बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप



    मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला विंडीज टीम के लिए घातक साबित हुआ। मेहमान टीम के गेंदबाजों ने जरूर शॉर्ट गेंदें फेंकी, लेकिन रोहित और यशस्वी ने उनका सहजता से सामना किया। रोहित और यशस्वी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। यह पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर किसी भारतीय जोड़ी की बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप रही।



    यशस्वी की फॉर्म बरकार



    पहले टेस्ट में यादगार शतक लगाने वाले यशस्वी ने अपनी फॉर्म बरकार रखी। उन्होंने 74 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक सिक्स शामिल रहा। वहीं रोहित शर्मा ने 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 143 गेंदों पर 80 रन बनाए। हालांकि इस पार्टनरशिप के दौरान यशस्वी को जीवनदान भी मिले। पारी के छठे ओवर में गली पोजीशन पर किर्क मैकेंजी ने उनका कैच टपका दिया। फिर पहले सत्र के आखिरी ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर एलिक अथानाजे ने उनका कैच छोड़ा।



    पोर्ट ऑफ स्पेन में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्नरशिप (विदेशी टीम)




    • 209 - ज्योफरी बॉयकॉट और डेनिस एमिस (इंग्लैंड, 1974)


  • 191 - आर्थर मॉरिस और कॉलिन मैकडोनाल्ड (ऑस्ट्रेलिया, 1955)

  • 139 - रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल (भारत, 2023)

  • 129 - माइकल एथर्टन और एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड, 1998)

  • 123 - सादिक मोहम्मद और माजिद खान (पाकिस्तान, 1977)



  • लगातार शतकीय साझेदारी (भारत की सलामी जोड़ी)




    • 3 - वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय (2008-09)


  • 2- सुनील गावस्कर और फारुख इंजीनियर (1973-74)

  • 2- सुनील गावस्कर और अंशुमन गायकवाड़ (1976)

  • 2- सुनील गावस्कर और अरुण लाल (1982)

  • 2- सदगोपन रमेश और देवांग गांधी (1999)

  • 2- रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल (2023)



  • दूसरे सत्र में विंडीज ने की वापसी



    मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को पहली सफलता जेसन होल्डर ने खेल के दूसरे सत्र में दिलाई, जब उन्होंने यशस्वी को गली रीजन में मैकेंजी के हाथों कैच आउट कराया। भारत ने इसके बाद शुभमन गिल (10), रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे (8) के विकेट भी कम अंतराल में गंवा दिए। खेल का दूसरा सत्र पूरी तरह वेस्टइंडीज के नाम रहा। इस सत्र में भारत ने 61 रन बनाए और उसके चार विकेट खोए।



    कोहली और जडेजा ने अंतिम सेशन में 106 रन जोड़े



    एक सयम लग रहा था कि टीम इंडिया अब मुश्किल में आ सकती है, लेकिन कोहली और रवींद्र जडेजा ने दिन के आखिरी सत्र में 106 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया। पहले दिन के खेल में वेस्टइंडीज का ओवररेट धीमा रहा और केवल 84 ओवरों का खेल हो पाया। यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट इतिहास का सौवां टेस्ट है। इस खास मौके पर दोनों कप्तानों को महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान किए।



    भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट खेले




    • इंग्लैंड- 131 टेस्ट


  • ऑस्ट्रेलिया- 107 टेस्ट

  • वेस्टइंडीज- 100* टेस्ट

  • न्यूजीलैंड- 62 टेस्ट

  • पाकिस्तान- 59 टेस्ट

     


  • Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट समाचार India and West Indies 2nd Test Day 1 India 4/288 Virat Kohli played his 500th match भारत और वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट पहला दिन भारत 4/288 रन विराट कोहली ने खेला 500वां मैच