स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL के 16वें सीजन में जीत से शुरुआत की है। टीम ने चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 4 बॉल रहते 5 विकेट से हराया।
A successful final-over chase at the Narendra Modi Stadium to kick off #TATAIPL 2023 ????????
The @rashidkhan_19-@rahultewatia02 duo at it again as @gujarat_titans secure a win against #CSK????
Scorecard ▶️ https://t.co/61QLtsnj3J#GTvCSK pic.twitter.com/uKS9xJgIbw
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
गुजरात की चेन्नई पर लगातार तीसरी जीत
यह गुजरात की चेन्नई पर लगातार तीसरी जीत है। शुभमन गिल 63 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे ने ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच कराया। विजय शंकर 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राजवर्धन हंगरगेकर ने सैंटनर के हाथों कैच कराया। इससे पहले, रवींद्र जडेजा ने कप्तान हार्दिक पंड्या (8 रन) को बोल्ड कर दिया। डेब्यू कर रहे उन्हें डेब्यू कर रहे राजवर्धन हंगरगेकर ने दो विकेट लिए। उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन (22 रन), रिद्धिमान साहा (25 रन) को आउट किया।
पावरप्ले में गुजरात की विस्फोटक शुरुआत
Fabulous fielding effort in Devon Conway style!
Full points for that footwork ????
Follow the match ▶️ https://t.co/61QLtsnj3J#TATAIPL | #GTvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/vHIpVmr7Ng
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
179 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 37 रन की पार्टनरशिप की, साहा 25 रन बनाकर राजवर्धन हंगरगेकर का शिकार हुए। गिल ने साई सुदरशन के साथ पारी आगे बढ़ाई और पावरप्ले के 6 ओवर में टीम का स्कोर 65 तक ले गए।
ऐसे गिरे गुजरात के विकेट...
- पहला: डेब्यू कर रहे हंगरगेकर ने चौथे ओवर की 5वीं बॉल पर साहा को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया।
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी चेन्नई की पावर प्ले में तेज शुरुआत
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरे चेन्नई के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। मध्य क्रम पर शिवम दुबे ने 19 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 14 रन बनाए। GT के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए। चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। डेवोन कॉन्वे तीसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी की बॉल पर बोल्ड हो गए। उनके बाद उतरे मोईन अली ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 17 बॉल में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। जिसके बाद टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाकर अपना पावरप्ले खत्म किया।
शतक से चूके गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स को ओपनिंग बैटर ऋतुराज गायकवाड ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले 23 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की और फिर अपनी टीम का स्कोर 150 के पार ले गए। वह अंत में 50 बॉल पर 92 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार हुए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए।
चेन्नई का विकेट पतन...
- पहला: मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर कॉन्वे को बोल्ड कर दिया।