स्पोर्ट्स डेस्क. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने मौजूदा सीजन के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया। इस जीत के हीरो शुभमन गिल (60 बॉल में 129 रन) रहे। उन्होंने सीजन की तीसरी सेंचुरी जमाई।
Congratulations to the Gujarat Titans, who march to the #Final of the #TATAIPL for the second-consecutive time ????
They complete a formidable 62-run win over Mumbai Indians ????????????????#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI | @gujarat_titans pic.twitter.com/rmfWU7LJHy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
सूर्या ने तिलक और ग्रीन के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की
पावरप्ले में 2 विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। उन्होंने 14 गेंद पर 43 रन की पारी खेली और सूर्यकुमार यादव के साथ महज 22 गेंद पर 51 रन बनाए। तिलक के बाद कैमरून ग्रीन और सूर्या ने 32 गेंदों पर 51 रन जोड़े। ग्रीन 20 बॉल में 30 रन बनाकर आउट हुए।
पावरप्ले में गंवाए 3 विकेट
234 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुबंई की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में नेहल वाधेरा आउट हो गए, दूसरे ओवर में कैमरून ग्रीन रिटायर्ड हर्ट हो गए और तीसरे ओवर में रोहित शर्मा को मोहम्मद शमी ने चलता कर दिया। नंबर-5 पर उतरे तिलक वर्मा ने 14 ही गेंदों पर 43 रन बनाए, लेकिन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर राशिद खान का शिकार हो गए। टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन बनाए।
मुंबई के विकेट पतन
The dismissal that turned things back in Gujarat Titans' favour ????
Mohit Sharma now has three wickets as his side inch closer to victory ????????????????#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI pic.twitter.com/vkEHXqZkV3
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
- पहला: पहले ओवर की 5वीं बॉल पर नेहल वाधेरा को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।
GT आईपीएल इतिहास में लगातार दो सीजन के फाइनल जाने वाली तीसरी टीम
????????????????????????????????! ????????
Stand and applaud the Shubman Gill SHOW ????????#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI | @ShubmanGill pic.twitter.com/ADHi0e6Ur1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम अब 28 मई को इसी मैदान पर एमएस धोनी की कैप्टेंसी में खेल रही CSK के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। यदि पंड्या धोनी को मात देने में कामयाब हो जाते हैं, तो लगातार दूसरा खिताब जीतने वाली IPL इतिहास की तीसरी टीम बन जाएगी। अहदाबाद में मुंबई ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई।
गिल-साहा की 50+ पार्टनरशिप
गुजरात के ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के बीच अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के ओपनिंग पेयर ने 38 बॉल पर 54 रन जोड़े। इस साझेदारी को पीयूष चावला ने साहा को आउट करके तोड़ा।
गिल ने 49 बॉल पर जमाया शतक
गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने करियर की तीसरा शतक जमाया। उन्होंने 49 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। गिल ने मौजूदा सीजन का तीसरा शतक जमाया है। इतना ही नहीं, यह गिल के करियर का तीसरा IPL शतक भी है। गिल ने 60 बॉल की पारी में 215.00 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। गिल प्लेऑफ में सेंचुरी जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
गिल-सुदर्शन की शतकीय साझेदारी
54 रन पर ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवाने के बाद गिल ने साई सुदर्शन के साथ शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 64 बॉल पर 138 रन जोड़े। इस साझेदारी को आकाश मधवाल ने तोड़ा। उन्होंने गिल का विकेट लिया।
गुजरात के विकेट पतन
- पहला: पीयूष चावला ने 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।