IPL में गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत; दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साई सुदर्शन ने जमाया दूसरा अर्धशतक

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
IPL में गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत; दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साई सुदर्शन ने जमाया दूसरा अर्धशतक

स्पोर्ट्स डेस्क. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम ने 16वें सीजन के 7वें मुकाबले में 6 विकेट से हराया। यह गुजरात की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है। टीम ने चेज करते हुए 10 में से 9 मैच जीते हैं।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2023



अरुण जेटली मैदान पर दिल्ली ने अपने होम ग्राउंड में 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया। 163 रनों का टारगेट गुजरात के बल्लेबाजों ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर बना डाला। शंकर ने साई सुदर्शन के बीच 44 बॉल पर 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। खलीद अहमद ने कप्तान हार्दिक पंड्या (5 रन) को आउट किया, जबकि एनरिक नॉर्त्या ने शुभमन गिल (14 रन) और रिद्धिमान साहा (14 रन) को बोल्ड किया।



गुजरात के विकेट पतन...




— OneCricket (@OneCricketApp) April 4, 2023




  • पहला: एनरिक नॉर्त्या ने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर रिद्धिमान साह को बोल्ड किया।


  • दूसरा : 5वें ओवर की पहली बॉल पर नॉर्त्या ने गिल को 148 KMPH स्पीड की बॉल पर बोल्ड मारा।

  • तीसरा : छठे ओवर की आखिरी बॉल पर खलीद अहमद ने हार्दिक पंड्या को अभिषेक पोरेल के हाथों कैच कराया।

  • चौथा : 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्श ने विजय शंकर को LBW किया।



  • पावर प्ले में गुजरात के 54 रन तो दिल्ली ने झटके 3 विकेट



    दूसरी पारी के पावर प्ले में दोनों ही टीमों ने कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसमें गुजरात के बल्लेबाजों ने 54 रन बनाए, तो डिफेंडिंग चैंपियन को दिल्ली के गेंदबाजों ने तीन झटके दिए। कप्तान पंड्या 5, शुभमन गिल और रिद्धिमान साह 14-14 रन के स्कोर पर आउट हुए। एनरिक नोर्त्या ने दो और खलील अहमद ने एक विकेट झटका।



    दिल्ली के 162 रन, शमी-राशिद ने लिए 3-3 विकेट



    अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 37 रन की पारी खेली। सरफराज खान ने 30 रन जोड़े। अक्षर पटेल ने स्लॉग ओवर्स में बड़े शॉट खेलकर स्कोर 150 पार पहुंचाया। उन्होंने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए। गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिले।



    ऋषभ पंत अपनी टीम को सपोर्ट करने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे।




    — OneCricket (@OneCricketApp) April 4, 2023




    • पहला: तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद शमी ने पृथ्वी शॉ को अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा: 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया।

  • तीसरा : नौवें ओवर की दूसरी बॉल पर अल्जारी जोसेफ ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया।

  • चौथा : नौवें ओवर की तीसरी बॉल पर अल्जारी जोसेफ ने राइली रूसो को राहुल तेवलिया के हाथों कैच कराया।

  • पांचवां : राशिद खान ने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर अभिषेक पोरेल को बोल्ड कर दिया।

  • छठा : 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर राशिद खान ने सरफराज खान को जोशुआ लिटिल के हाथों कैच कराया।

  • सातवां : 19वें ओवर की चौथी बॉल पर राशिद खान ने अमन खान को पंड्या के हाथों कैच कराया।

  • आठवां : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर शमी ने अक्षर पटेल को मिलर के हाथों कैच कराया।

     


  • IPL-2023 Gujarat Giants won beat Delhi by 6 wickets Sai Sudarshan's second half-century गुजरात जायंट्स जीता दिल्ली को 6 विकेट से हराया साई सुदर्शन का दूसरा अर्धशतक