स्पोर्ट्स डेस्क. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम ने 16वें सीजन के 7वें मुकाबले में 6 विकेट से हराया। यह गुजरात की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है। टीम ने चेज करते हुए 10 में से 9 मैच जीते हैं।
Double delight for @gujarat_titans ????????
They win their second consecutive game of #TATAIPL 2023 and move to the top of the Points Table.
Scorecard - https://t.co/tcVIlEJ3bC#DCvGT pic.twitter.com/WTZbIZTQmm
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2023
अरुण जेटली मैदान पर दिल्ली ने अपने होम ग्राउंड में 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया। 163 रनों का टारगेट गुजरात के बल्लेबाजों ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर बना डाला। शंकर ने साई सुदर्शन के बीच 44 बॉल पर 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। खलीद अहमद ने कप्तान हार्दिक पंड्या (5 रन) को आउट किया, जबकि एनरिक नॉर्त्या ने शुभमन गिल (14 रन) और रिद्धिमान साहा (14 रन) को बोल्ड किया।
गुजरात के विकेट पतन...
1️⃣4️⃣8️⃣.8️⃣ kmph rocket from Anrich Nortje ????
Castles Shubman Gill!!!
GT - 2 down within the Powerplay#IPL2023 #DCvsGT #DelhiCapitals #TataIPL #DavidWarner #HardikPandya #RishabhPant #GTvsDCpic.twitter.com/6z4FwJLgcu
— OneCricket (@OneCricketApp) April 4, 2023
- पहला: एनरिक नॉर्त्या ने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर रिद्धिमान साह को बोल्ड किया।
पावर प्ले में गुजरात के 54 रन तो दिल्ली ने झटके 3 विकेट
दूसरी पारी के पावर प्ले में दोनों ही टीमों ने कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसमें गुजरात के बल्लेबाजों ने 54 रन बनाए, तो डिफेंडिंग चैंपियन को दिल्ली के गेंदबाजों ने तीन झटके दिए। कप्तान पंड्या 5, शुभमन गिल और रिद्धिमान साह 14-14 रन के स्कोर पर आउट हुए। एनरिक नोर्त्या ने दो और खलील अहमद ने एक विकेट झटका।
दिल्ली के 162 रन, शमी-राशिद ने लिए 3-3 विकेट
अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 37 रन की पारी खेली। सरफराज खान ने 30 रन जोड़े। अक्षर पटेल ने स्लॉग ओवर्स में बड़े शॉट खेलकर स्कोर 150 पार पहुंचाया। उन्होंने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए। गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिले।
ऋषभ पंत अपनी टीम को सपोर्ट करने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे।
Rishabh Pant ❤️???? Always there for his team!#IPL2023 #DCvsGT #DelhiCapitals #TataIPL #DavidWarner #HardikPandya #RishabhPant #GTvsDC #RP17pic.twitter.com/xMlo0bGHar
— OneCricket (@OneCricketApp) April 4, 2023
पावरप्ले में शमी को 2 विकेट
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को मोहम्मद शमी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने पृथ्वी शॉ को कैच आउट कराने के बाद मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया। शुरुआती झटकों के बाद डेविड वॉर्नर ने पारी संभाली और टीम का स्कोर 50 के पार ले गए।
दिल्ली के विकेट पतन
Clears the boundary with ease!
Axar Patel pushing Delhi Capitals' score towards respectability...https://twitter.com/hashtag/IPL2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2023 https://twitter.com/hashtag/DCvsGT?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DCvsGT https://twitter.com/hashtag/DelhiCapitals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DelhiCapitals https://twitter.com/hashtag/TataIPL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TataIPL https://twitter.com/hashtag/DavidWarner?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DavidWarner https://twitter.com/hashtag/HardikPandya?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#HardikPandya https://twitter.com/hashtag/RishabhPant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RishabhPant https://twitter.com/hashtag/GTvsDC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#GTvsDChttps://t.co/B4JcZ2Os2E">pic.twitter.com/B4JcZ2Os2E— OneCricket (@OneCricketApp) https://twitter.com/OneCricketApp/status/1643279842899550212">April 4, 2023
- पहला: तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद शमी ने पृथ्वी शॉ को अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच कराया।