स्पोर्ट्स डेस्क. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सके। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर पहली जीत हासिल की। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को 55 रन से मात दी। यह मौजूदा सीजन में 50+ रन की चौथी जीत है। लीग के इतिहास में मुंबई नौवीं बार 200+ का स्कोर चेज करने में नाकाम हुई है। गुजरात की यह मौजूदा सीजन की 5वीं जीत है, जबकि मुंबई ने चौथा मुकाबला गंवाया है। इस जीत से गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर आ गई है।
Back-to-back victories for @gujarat_titans ????????????????#GT complete a 55-run win over #MI to jump to number 2️⃣ on the Points Table ????????????????
Scorecard ▶️ https://t.co/PXDi4zeBoD#TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/wUeFmsDNbo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
मुंबई की धीमी शुरुआत, पावरप्ले में महज 29 रन बनाए
208 रन के टारगेट चेज करते उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट गंवाकर 29 रन बनाए। यह मौजूदा सीजन का पावरप्ले में दूसरा लो स्कोर है। इससे पहले राजस्थान ने गुजरात के खिलाफ दो विकेट पर 26 रन जोड़े थे।
नूर अहमद ने मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ी
11वें ओवर में नूर अहमद के ओवर ने मैच का रुख पलट दिया। नूर से 11वें ओवर की दूसरी और चौथी बॉल पर क्रमशः कैमरून ग्रीन और टीम डेविड के विकेट लिए। प्रेशर बनता चला गया। अपने स्पेल के अगले ओवर में उन्होंने सूर्यकुमार को पवेलियन लौटाकर मुंबई के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। मिलर-मनोहर की साझेदारी 5वे नंबर पर आए मिलर और छठे नंबर पर आए अभिनव मनोहर ने 35 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी ने गुजरात का स्कोर 200 पार पहुंचाया। इससे पहले, गुजरात ने 101 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।
मुंबई के विकेट पतन
W.O.W ????
Noor Ahmad takes a superb catch off his own bowling ????????
Suryakumar Yadav departs for 23. #TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/FNyLMmn4lP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
- पहला: दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा को कॉट एंड बोल्ड किया।
इससे पहले... गिल ने 34 बॉल पर 56 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। ओपनर शुभमन गिल (56 रन) ने सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया, जबकि डेविड मिलर 46 और अभिनव मनोहर 42 रन बनाकर आउट हुए वहीं, राहुल तेवतिया ने 5 बॉल पर 20 रन बनाए। शुभमन गिल की हाफ सेंचुरी शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दी। गिल ने 34 बॉल पर 56 रन बनाए। गिल ने 12 रन पर साहा का विकेट गंवाने के बाद गुजरात को दवाब में आने नहीं दिया। उन्होंने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ 38 और विजय शंकर के साथ 41 रन जोड़े। पीयूष चावला को दो विकेट मिले। अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला।
मिलर-अभिनव ने 71 रन जोड़े
डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने मिडिल ऑर्डर में अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया। दोनों ने 35 बॉल पर 71 रन जोड़े। इस साझेदारी को मेरेडिथ ने मनोहर को आउट कर तोड़ा।
गुजरात के विकेट पतन
Copy + Paste dismissals courtesy @mipaltan ✅
Kumar Kartikeya and Piyush Chawla with the breakthroughs ????#GT lose Shubman Gill & Vijay Shankar in quick succession. #TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/v9MjifbHl2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
- पहला: अर्जुन तेंदुलकर ने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर साहा को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।