गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हराया; नूर अहमद ने लिए 3 विकेट, गिल ने जमाया अर्धशतक

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हराया; नूर अहमद ने लिए 3 विकेट, गिल ने जमाया अर्धशतक

स्पोर्ट्स डेस्क. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सके। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर पहली जीत हासिल की। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को 55 रन से मात दी। यह मौजूदा सीजन में 50+ रन की चौथी जीत है। लीग के इतिहास में मुंबई नौवीं बार 200+ का स्कोर चेज करने में नाकाम हुई है। गुजरात की यह मौजूदा सीजन की 5वीं जीत है, जबकि मुंबई ने चौथा मुकाबला गंवाया है। इस जीत से गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर आ गई है।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023



मुंबई की धीमी शुरुआत, पावरप्ले में महज 29 रन बनाए



208 रन के टारगेट चेज करते उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट गंवाकर 29 रन बनाए। यह मौजूदा सीजन का पावरप्ले में दूसरा लो स्कोर है। इससे पहले राजस्थान ने गुजरात के खिलाफ दो विकेट पर 26 रन जोड़े थे। 



नूर अहमद ने मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ी 



11वें ओवर में नूर अहमद के ओवर ने मैच का रुख पलट दिया। नूर से 11वें ओवर की दूसरी और चौथी बॉल पर क्रमशः कैमरून ग्रीन और टीम डेविड के विकेट लिए। प्रेशर बनता चला गया। अपने स्पेल के अगले ओवर में उन्होंने सूर्यकुमार को पवेलियन लौटाकर मुंबई के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। मिलर-मनोहर की साझेदारी 5वे नंबर पर आए मिलर और छठे नंबर पर आए अभिनव मनोहर ने 35 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी ने गुजरात का स्कोर 200 पार पहुंचाया। इससे पहले, गुजरात ने 101 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।



मुंबई के विकेट पतन




— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023




  • पहला: दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा को कॉट एंड बोल्ड किया।


  • दूसरा : 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद खान ने ईशान किशन को जोशुआ लिटिल के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने तिलक वर्मा को LBW कर दिया।

  • चौथा: नूर अहमद ने 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर दिया।

  • पांचवां : 11वें ओवर की चौथी बॉल पर नूर अहमद ने टिम डेविड को अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया।

  • छठा: 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर नूर अहमद ने सूर्यकुमार को कॉट एंड बोल्ड किया।

  • सातवां : 18वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला रनआउट हो गए।

  • आठवां : 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहित शर्मा ने नेहल को शमी के हाथों कैच कराया।



  •  इससे पहले... गिल ने 34 बॉल पर 56 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी



    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। ओपनर शुभमन गिल (56 रन) ने सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया, जबकि डेविड मिलर 46 और अभिनव मनोहर 42 रन बनाकर आउट हुए वहीं, राहुल तेवतिया ने 5 बॉल पर 20 रन बनाए। शुभमन गिल की हाफ सेंचुरी शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दी। गिल ने 34 बॉल पर 56 रन बनाए। गिल ने 12 रन पर साहा का विकेट गंवाने के बाद गुजरात को दवाब में आने नहीं दिया। उन्होंने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ 38 और विजय शंकर के साथ 41 रन जोड़े। पीयूष चावला को दो विकेट मिले। अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला। 



    मिलर-अभिनव ने 71 रन जोड़े



    डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने मिडिल ऑर्डर में अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया। दोनों ने 35 बॉल पर 71 रन जोड़े। इस साझेदारी को मेरेडिथ ने मनोहर को आउट कर तोड़ा।



    गुजरात के विकेट पतन




    — IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023




    • पहला: अर्जुन तेंदुलकर ने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर साहा को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा: 7वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने हार्दिक पंड्या को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : 12वें ओवर की पहली बॉल पर कुमार कार्तिकेय ने गिल को सूर्यकुमार के हाथों लॉन्ग ऑन पर कैच कराया।

  • चौथा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पीयूष चावला ने विजय शंकर को टिम डेविड के हाथों कैच कराया।

  • पांचवां : 19वें ओवर की पहली बॉल पर रिले मेरेडिथ ने अभिनव मनोहर को जेसन बेहरेनडॉर्फ के हाथों कैच कराया।

  • छठा: आखिरी ओवर में जेसन बेहरेनडॉर्फ ने डेविड मिलर को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया।


  • IPL Gujarat V/s Mumbai Gujarat beat Mumbai by 55 runs Noor Ahmed took 3 wickets Gill scored half century IPL गुजरात V/s मुंबई गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हराया नूर अहमद ने लिए 3 विकेट गिल ने जमाया अर्धशतक