हरमनप्रीत कौर ने बढ़ाया देश का मान, 16 साल बाद मिला ये खास सम्मान, सूर्या साल के बेस्ट टी-20 क्रिकेटर

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
हरमनप्रीत कौर ने बढ़ाया देश का मान, 16 साल बाद मिला ये खास सम्मान, सूर्या साल के बेस्ट टी-20 क्रिकेटर

स्पोर्ट्स डेस्क. इन दोनों भरत में आईपीएल का जबरदस्त क्रेज चल रहा है और सभी फैंस रोजाना प्रत्येक मैच में आतिशी पारी देखकर रोमांचित होते रहते हैं। इसी बीच फैंस के लिए खुशी से उछालने वाली खबर आई और इसमें महिला और पुरुष दोनों क्रिकेटर को लेकर चर्चा की गई है। साथ ही इस खिलाड़ी ने भारतीय महिला क्रिकेट की ओर से इतिहास रच दिया है, क्योंकि विजडन की सूची में पहली बार किसी महिला खिलाड़ी ने जगह बनाई है।



विजडन ने साल के टॉप-5 क्रिकेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है



विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने साल के टॉप-5 क्रिकेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं। इस लिस्ट में कौर के अलावा, टॉम ब्लंडेल (न्यूजीलैंड), बेन फोक्स (इंग्लैंड), डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) और मैथ्यू पॉट्स (इंग्लैंड) के नाम भी मौजूद हैं। सूर्यकुमार यादव को टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।



यह खबर भी पढ़ें



नीलामी में दुनिया के सबसे महंगे जूतों की 18 करोड़ रुपए लगी बोली, जानिए किसके है ये जूते, क्यों लगी इतनी कीमत



हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, विजडन में हुई नामित




— Female Cricket (@imfemalecricket) April 18, 2023



भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 1889 से चली आ रही परंपरा में विजडन के संपादक द्वारा चुनी गई विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में नामित होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इस लिस्ट मे अन्य खिलाड़ी की बात करे तो इसमें न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल और डेरिल मिशेल और इनके साथ इंग्लैंड के बेन फोक्स और मैथ्यू पॉट्स हैं। हरमनप्रीत कौर के इस सूची में नाम बनाने में सबसे बड़ा कारण हरमनप्रीत का कैंटरबरी में 111 गेंदों पर 143 रनों की अपनी शानदार पारी है। इसके कारण भारत 1999 के बाद से इंग्लैंड की धरती पर अपनी पहली एकदिवसीय श्रृंखला जीतने कामयाब हुआ। हरमनप्रीत ने भारत को बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी पहुंचाया। सबमिट क्लैस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।



सूर्यकुमार यादव पिछले साल हो चुके हैं नामित



हरमानप्रीत से पहले विजडन की इस सूची ने सूर्यकुमार यादव भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। सूर्यकुमार यादव को पिछले साल उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया था। उन्हें विजडन टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरुष चुना गया। 2022 में, सूर्या ने एक साल में 1,000 T20 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने थे। उन्होंने नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ और माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो शानदार शतक लगाए थे। सूर्या ने ये सारे रन अपने 187.43 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे और टी20 के मिडल ऑर्डर में सूर्या के बल्लेबाजी को फैंस भी काफी खुश होते थे।



हरमनप्रीत कौर के अलावा इन महिला क्रिकेटरों का भी आ चुका है नाम



हरमानप्रीत के अलावा कई और महिला क्रिकेटरों ने अपना नाम इसमें नामित किया है। विजडन की इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेथ मूनी भी है जिन्होंने पिछले तीन साल मे दूसरी बार अपना नाम यहां दर्ज किया है। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर और 20 ओवर के टूर्नामेंट में विश्व कप जीत दिलाई और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता। जिसके कारण इनको भी शामिल किया गया।


Wisden top-5 cricketers Harmanpreet Kaur increased the country's honor got this special honor after 16 years Surya the best T20 cricketer of the year विजडन के टॉप-5 क्रिकेटर्स हरमनप्रीत कौर ने बढ़ाया देश का मान 16 साल बाद मिला ये खास सम्मान सूर्या साल के बेस्ट टी-20 क्रिकेटर