स्पोर्ट्स डेस्क. सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 40वें मुकाबले में दिल्ली को 9 रन से हराया। यह हैदराबाद की दिल्ली पर लगातार 5 हार के बाद पहली जीत है। टीम ने दिल्ली को उसी के होमग्राउंड में हराया। यह हैदराबाद की इस सीजन में तीसरी जीत है, जबकि दिल्ली की छठी हार है। अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बना दिए। 198 रन का टारगेट चेज करते हुए दिल्ली के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन ही बना सके।
Turning point of the match?
Akeal Hosein gets Mitchell Marsh out for 63!#DC require 60 off the final five overs ????????
Follow the match ▶️ https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/LCIOKm5O6p
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट
Chopped on!@BhuviOfficial gets David Warner ????????
What a start for @SunRisers ????????????????
Follow the match ▶️ https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/fQGA2513Ck
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
- पहला: भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर कप्तान डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया।
इससे पहले... अभिषेक-क्लासेन के अर्धशतक से हैदराबाद के 197 रन
अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बना दिए। उसकी ओर से अभिषेक शर्मा ने 67 और हेनरिक क्लासेन ने 53 रन की पारी खेली। अब्लुल समद ने 28 रन का योगदान दिया। दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने चार विकेट लिए।
पावरप्ले में गंवाए 2 विकेट
अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार हुए। उनके बाद 5वें ही ओवर में राहुल त्रिपाठी भी मिचेल मार्श की गेंद पर कैच आउट हो गए। ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान ऐडन मार्करम ने फिर कोई और विकेट नहीं जाने दिया और 6 ओवर में टीम का स्कोर 62 रन तक पहुंचा दिया।
समद-क्लासेन में फिफ्टी पार्टनरशिप
अभिषेक शर्मा (67 रन) से मजबूत शुरुआत मिलने के बाद हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने हैदराबाद की पारी संभाली। दोनों ने 33 गेंद पर 53 रन जोड़े। क्लासेन 27 गेंद में 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे, जबकि समद ने 21 बॉल पर 28 रन बनाए।
मार्श ने 4 विकेट लिए
दिल्ली से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले। उनके अलावा ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली। हैदराबाद के बाकी बैटर्स में मयंक अग्रवाल ने 5, राहुल त्रिपाठी ने 10, ऐडन मार्करम ने 8, हैरी ब्रूक ने 0, अकील हुसैन ने 28 और अकील हुसैन ने 16 रन बनाए।
हैदराबाद के विकेट पतन
Aiden Markram ✅
Harry Brook ✅
Two wickets in no time, courtesy of Mitchell Marsh ????
Follow the match ▶️ https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/VnnBPmm6gY
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
- पहला: तीसरे ओवर में ईशांत शर्मा की तीसरी बॉल मयंक अग्रवाल विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए।