IND vs ENG: विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत, बर्मिंघम में पहली बार जीता टेस्ट, बने ये रिकॉर्ड

बर्मिघम में टेस्ट मैच जीतने वाले गिल भारत के पहले कप्तान बने हैं। शुभमन गिल को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया है। इसके अलावा IND vs ENG टेस्ट में कई रिकॉर्ड बने....

author-image
Rohit Sahu
New Update
ind vs eng 2nd test
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय टीम ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया। विदेशी धरती पर भारत की टेस्ट क्रिकेट में ये अबतक की सबसे बड़ी जीत है। बर्मिंघम में भारत ने पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले टीम इंडिया यहां 8 टेस्ट खेल चुकी थी, जिनमें 7 मैच हारे और 1 ड्रॉ रहा। कप्तान शुभमन गिल इस मैदान पर टेस्ट जीत दिलाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। बर्मिंघम टेस्ट (IND Vs ENG Test) में कई बड़े रिकॉर्ड बने। 

विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत

भारत ने इस मैच में 336 रन से जीत दर्ज की, जो विदेशी जमीन पर भारत की रनों से सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले भारत ने 2016 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था। इंग्लैंड में इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत 1986 में लीड्स में थी, जब टीम ने 279 रन से जीत दर्ज की थी। शुभमन की कप्तानी में भारत ने इस पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

आकाशदीप ने बर्मिंघम में रचा गेंदबाजी का इतिहास

तेज गेंदबाज आकाशदीप ने बर्मिंघम टेस्ट (Birmingham Test) में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी में 6 विकेट झटके। मैच में उन्होंने कुल 187 रन देकर 10 विकेट लिए। यह बर्मिंघम टेस्ट इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज की बेस्ट बॉलिंग रही। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1986 में चेतन शर्मा के नाम था, जिन्होंने 188 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें...इंग्लैंड में 23 साल बाद भारतीय का दोहरा शतक, द्रविड़-गावस्कर से बना शुभमन गिल का गजब संयोग

शुभमन गिल ने एक टेस्ट में बनाए 430 रन

कप्तान शुभमन गिल ने इस (IND vs ENG 2nd Test) मैच में दो पारियों में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी में 161 रन बनाए। कुल मिलाकर शुभमन (Shubhman Gill) ने 430 रन बनाए, जो एक टेस्ट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 293 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें..इंग्लैंड में भारत का धमाल, यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

रन के लिहाज से भारत की 5 बड़ी जीत

रन अंतर टीम स्थान साल
336 रन इंग्लैंड बर्मिंघम 2025
318 रन वेस्टइंडीज नॉर्थ साउंड 2019
304 रन श्रीलंका गॉले 2017
295 रन ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2024
279 रन इंग्लैंड लीड्स 1986

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

IND vs Eng सीरीज | 2nd test match | इंग्लैंड क्रिकेट टीम | इंग्लैंड टेस्ट | Shubman Gill | Akashdeep Singh | virat | Records | India-England test match

Shubman Gill शुभमन गिल Akashdeep Singh इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2nd test match ind vs eng India-England test match बर्मिंघम टेस्ट इंग्लैंड टेस्ट virat Records IND vs Eng सीरीज