जूनियर कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत ने ईरान को हराया: डिंडौरी के सचिन कुसराम का रहा अहम योगदान

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
जूनियर कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत ने ईरान को हराया: डिंडौरी के सचिन कुसराम का रहा अहम योगदान

DINDORI. ईरान के उर्मिया शहर में आयोजित द्वितीय जूनियर वर्ल्ड कप कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2023 में फाइनल में भारत ने ईरान को 41–33 से हराकर विश्व विजेता होने का खिताब हासिल किया है। भारत की जीत में सबसे अहम रोल डिंडौरी जिले के ग्राम रुसा के खिलाड़ी सचिन कुशराम का रहा। सचिन ने अपने शानदार प्रदर्शन से गांव, जिला का ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश का नाम विश्व में रोशन किया है। 



?start=4" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



भारत ने ईरान को 41-33 से हराकर खिताब जीता



publive-image



26 फरवरी से 5 मार्च तक 15 देशों की इस प्रतियोगिता में भारत ने ईरान को 41-33 से हराकर खिताब जीता और विश्व विजेता होने का गौरव हासिल किया है। भारतीय टीम में मध्य प्रदेश के एक मात्र खिलाड़ी रहे सचिन कुशराम, जो कि राष्ट्रीय टीम के लिए चयनित हुए थे। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए टीम की जीत में अपना योगदान देकर अपनी प्रतिभा और योग्यता को साबित किया है। राइट कवर पोजीशन पर खेलने वाले सचिन कुसराम बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे हैं। उनकी इसी विलक्षण क्षमता को देखते हुए उनके परिवार और विशेषकर पिताजी ने लगातार सचिन का हौसला बढ़ाया। सचिन को प्रोत्साहित किया। जिसके चलते आज वे कबड्डी के विश्व स्तरीय चैंपियन खिलाड़ी के रूप में अपनी छवि स्थापित कर चुके हैं। 



कलेक्टर ने दी बधाई



वहीं डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने भारत के विश्व विजेता बनने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने भारत की टीम के सदस्य सचिन कुशराम की खूब प्रशंसा की और सचिन कुशराम समेत समस्त जिलेवासियों को बधाई दी। साथ ही सचिन को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी है।


MP News सचिन का रहा अहम योगदान डिंडौरी के सचिन कुसराम भारत ने ईरान को हराया जूनियर कबड्डी वर्ल्ड कप Sachin's important contribution Sachin Kusram of Dindori India defeated Iran Junior Kabaddi World Cup एमपी न्यूज