लखनऊ में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर, फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को होगा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
लखनऊ में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर, फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को होगा

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम पहला टी20 21 रन से हार गई थी, लेकिन दूसरा मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 99 रन बनाए। 100 रन के लक्ष्य को भारत ने एक गेंद रहते हासिल किया।



भारत को 18 रन की थी जरूरत



17 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट गंवाकर 82 रन बना लिए थे। उस समय तक सूर्यकुमार यादव 24 गेंदों में 18 रन और हार्दिक पांड्या चार रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत को 18 गेंदों पर 18 रन की जरूरत थी। वॉशिंगटन सुंदर नौ गेंदों में 10 रन बनाकर रन आउट हुए थे। 100 रनों का लक्ष्य भारत ने एक गेंद रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 26 रन बनाए। ईशान किशन ने 19 रन जोड़े। माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।



ऐसे गिरे भारत के विकेट




  • पहला : शुभमन गिल चौथे ओवर में ब्रेसवेल की बॉल पर एलेन को कैच दे बैठे।


  • दूसरा : ईशान किशन रनआउट हुए। वे 9वें ओवर में खुद की गलती पर आउट हुए।

  • तीसरा : 11वें ओवर में ईश सोढ़ी ने राहुल त्रिपाठी को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया।

  • चौथा : 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर वाशिंगटन सुंदर रन आउट हुए।



  • यह खबर भी पढ़ें






    इसके पहले न्यूजीलैंड  20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी



    रविवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। कप्तान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैंपमैन 14-14 और ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे 11-11 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए। कप्तान हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आया।



    न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर



    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। यह कीवी टीम का इंडिया के खिलाफ टी-20 में सबसे कम स्कोर है। कप्तान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 19 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैंपमैन 14-14 और ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे 11-11 रन बनाकर आउट हुए।



    चहल टी-20 में भारत के टॉप विकेट टेकर



    चहल टी-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 91 विकेट हो गए हैं। चहल ने भुवनेंश्वर कुमार (90 विकेट) को पीछे छोड़ा है।


    India vs New Zealand match beat New Zealand by 6 wickets series 1-1 final match on 1 February भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड मैच न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया सीरीज 1-1 से बराबर फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को