भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज कोरोना के चलते फिलहाल रद्द हो गई है। 5वां टेस्ट मैच 10 सितंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना कारणों के चलते इसे रद्द कर दिया गया। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है। इस मैच 2022 में खेले जाने की संभावना है।
BCCI का बयान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ मिलकर मैच रद्द कर दिया गया है। भारतीय टीम में कोरोना (Corona) के प्रकोप के कारण ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला करना पड़ा। BCCI और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों के बदले हमने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच को दोबारा खेलने की पेशकश की है। दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने की दिशा में काम करेंगे।
ECB ने दिया ये बयान
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘BCCI ( Board of Control for Cricket in India) के साथ चल रही बातचीत के बाद ईसीबी (England and Wales Cricket Board) पुष्टि कर सकता है कि इंग्लैंड और भारत के बीच आज से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है।’’ वहीं, ECB ने कहा कि हम BCCI के साथ बात कर रहे हैं। जल्द ही मैच के रिशेड्यूल को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है।