शिखर 100वें ODI में सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर, पत्नी से तलाक के बाद बोले थे- हंसते रहिए, यही आप की सबसे बड़ी ताकत है

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
शिखर 100वें ODI में सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर, पत्नी से तलाक के बाद बोले थे- हंसते रहिए, यही आप की सबसे बड़ी ताकत है

BHOPAL. भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का 5 दिसंबर को जन्मदिन है। शिखर का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम महेंद्र पाल धवन है, केवल 12वीं तक पढ़े शिखर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली से पूरी की। शिखर धवन ने क्रिकेट के खेल की शुरुआत में सॉनेट क्रिकेट अकादमी में तारक सिन्हा से प्रशिक्षण लिया। शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। धवन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।



शिखर धवन की क्रिकेट कॅरियर में अभी तक की उपलब्धियां और रिकार्ड्स




  • शिखर धवन के नाम टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में 85 गेंदों में शतक बनाया था।


  • वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 2 गोल्डन बैट पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

  • उन्हें 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके कारनामों के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' से सम्मानित किया गया था और वह आईसीसी टूर्नामेंट में यह पुरस्कार जीतने वाले सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के बाद तीसरे भारतीय बने थे।

  • शिखर धवन विराट कोहली के बाद वनडे में भारत के लिए 4000 और 5000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं।

  • शिखर धवन हाशिम अमला, विराट कोहली, केन विलियम्सन के बाद वनडे में 6000 रन बनाने वाले चौथे सबसे तेज बल्लेबाज हैं।

  • शिखर धवन वनडे में भारत के लिए 2000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं।

  • वह वनडे में 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज हैं।

  • शिखर धवन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाए हैं।

  • शिखर धवन अपने 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

  • शिखर धवन आईपीएल के इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 

  • अगस्त 2013 में, धवन ने लिस्ट ए मैच में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ए के लिए 150 गेंदों में 248 रन बनाए थे।

  • अपने टेस्ट डेब्यू पर, धवन ने 174 गेंदों पर 187 रन बनाए थे, जो टेस्ट डेब्यू पर किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई अब तक की सबसे तेज पारी है।



  • शिखर धवन को मिलने वाले पुरस्कार और सम्मान




    • आईसीसी विश्व एकदिवसीय एकादश- 2013


  • आईसीसी विश्व कप 2015 में भारत के लिए अग्रणी रन स्कोरर

  • विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2014

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2017 में सर्वाधिक रन

  • एशिया कप 2018 के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • क्रिकइन्फो आईपीएल इलेवन 2019

  • 2021 अर्जुन पुरस्कार 



  • पूर्व क्रिकेटर हरभजन के माध्यम से मिले थे शिखर-आयशा



    शिखर की पत्नी आयशा पहले ऑस्ट्रेलिया में रहती थीं, जिनसे इनकी मुलाकात फेसबुक के जरिए, लेकिन इन दोनों की मुलाकात पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह के जरिए हुई थी। शिखर ने अपने से 10 साल बडी आयशा मुखर्जी से 2012 में शादी की जिनकी पहली शादी से दो बेटियां थीं। 2014 में धवन और आयशा के बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने जोरावर रखा।



    महज 8 साल चली शिखर-आयशा  की शादी 



    शिखर धवन ने साल 2009 में मेलबर्न की रहने वाली आयशा से सगाई की थी, इसके बाद साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली। जिनसे उन्हें एक बेटा हुआ, लेकिन 8 साल ही चला वैवाहिक रिश्ता खत्म हो गया। किक-बॉक्सर आयशा की पहली शादी एक ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायी से हुई थी, पिछली शादी से उनकी दो बेटियां हैं। 



    तलाश के बाद आयशा ने कहा- मुझे लगा जैसे मैं असफल हो गई



    आयशा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुद तलाक की घोषणा की थी। इसमें उन्होंने लिखा, श्मैं साचती हूं, तलाक एक गंदा शब्द है, जब तक मैं 2 बार डिवोर्सी नहीं बन जाती। मजेदार शब्दों के इतने शक्तिशाली अर्थ और जुड़ाव कैसे हो सकते हैं। मुझे लगा, जैसे मैं असफल हो गई और मैं कुछ ऐसा कर रही थी जो उस समय गलत था। उन्होंने आगे लिखा- तो अब कल्पना कीजिएए मुझे दूसरी बार इससे गुजरना होगा, यह भयानक है। 



    तलाक पर शिखर धवन 'गब्बर' ये बोले थे



    भले ही इसे लेकर अब तक शिखर धवन ने कोई बयान नहीं दिया, लेकिन इंस्टाग्राम पर उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसे फैंस इन बातों से जोड़कर देख रहे हैं। धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हंसते रहिए क्योंकि यही आप की सबसे बड़ी ताकत है।'




     


    Shikhar Dhawans birthday शिखर-आयशा तलाक शिखर धवन का जन्मदिन Shikhar-Ayesha divorce 5 december Shikhar Dhawan Birthday Happy birthday Shikhar Dhawan 2022
    Advertisment