ग्वालियर में चल रहे सिंधिया गोल्ड कप पर इंडियन ऑयल टीम का कब्जा, 83 साल से हो रहा है राष्ट्रीय टूर्नामेंट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में चल रहे सिंधिया गोल्ड कप पर इंडियन ऑयल टीम का कब्जा, 83 साल से हो रहा है राष्ट्रीय टूर्नामेंट

देव श्रीमाली GWALIOR. देश के चुनिंदा हॉकी के राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शुमार सिंधिया राष्ट्रीय हॉकी गोल्डकप में विजेता का खिताब भारतीय पेट्रोलियम की टीम ने जीत लिया। यह 83वीं अखिल भारतीय गोल्डकप हॉकी प्रतियोगिता थी। इसमें विजेता टीम को पांच लाख रुपये की नकद धनराशि दी गई। यह गोल्डकप प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने प्रदान किया। 





पेनल्टी शूटआउट में इंडियन आयल मुंबई ने मारी बाजी





नगर निगम द्वारा आयोजित 83वी अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला भी स्टेट महिला हॉकी एकेडमी के ग्राउंड में फ्लड लाइट में खेला गया जिसमें  पेनल्टी शूटआउट मुकाबले में इंडियन ऑयल मुंबई में एनसीआर प्रयागराज को 3-1 से हराकर सिंधिया हांकी कप पर कब्जा किया। फायनल मुकाबला इंडियन ऑयल मुंबई एवं एनसीआर प्रयागराज की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें  इंडियन ऑयल मुंबई की तरफ से तरविंदर सिंह ने 15 मिनट एवं हार्दिक सिंह ने  55 मिनट में मैदानी गोल किया। एनसीआर प्रयाग राज की तरफ से दीपक ने  40 एवं  58 मिनिट पर मिले पेनल्टी कॉर्नर के द्वारा कर मुकाबला 2-2 की  बराबरी पर पर दिया। मैच निर्णय के लिए अपनाए गए पेनल्टी शूटआउट मुकाबले में इंडियन ऑयल मुंबई ने एनसीआर रेलवे को 3-1 हराकर विजेता का स्थान प्राप्त किया।





यह खबर भी पढ़ें











ऊर्जा मंत्री ने सौंपी ट्रॉफी





प्रदेश के उर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज  इस 6 दिवसीय 83वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के समापन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्वालियर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर अच्छे आयोजन कर रहा है, जिससे ग्वालियर अंचल के खिलाडियों को अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध हो रहा है। निगम द्वारा प्रतिभावान खिलाडियों को हर स्तर पर प्रशिक्षित किया जाकर अच्छे मौके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त  किशोर कन्याल ने की। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की विजेता टीम इंडियन ऑयल मुम्बई को 5 लाख की राशि व चमचमाती ट्रॉफी एवं उपविजेता एनसीआर प्रयागराज का 3 लाख राशि के साथ ही चमचमाती ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए। 





इनका किया सम्मान 





इस अवसर पर पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हसरत कुरेशी हॉकी खिलाड़ी अरमान कुरेशी, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री इसिका चौधरी, देवकीनंदन कुशवाह और सहायक कोच नेहा रावत का सम्मान किया गया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक नोडल खेल अधिकारी अयोध्याशरण शर्मा, सुश्री विजेता सिंह चौहान ने किया।



MP News एमपी न्यूज Hockey tournament in Madhya Pradesh Scindia Gold Cup in Gwalior Indian Oil team captured national tournament being held for 83 years मध्यप्रदेश में हॉकी टूर्नामेंट ग्वालियर में सिंधिया गोल्ड कप इंडियन ऑयल टीम का कब्जा 83 साल से हो रहा राष्ट्रीय टूर्नामेंट