भारत के इम्फाल में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच का आयोजन, विदेशी खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भारत के इम्फाल में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच का आयोजन, विदेशी खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। अगले महीने भारतीय फुटबॉल टीम तीन देशों की मैत्री टूर्नामेंट खेलेगी। इसमें भारत सहित म्यामां और किर्गिस्तान की टीम हिस्सा लेगी। यह पहली बार होगा कि इम्फाल के खुमान लंपक स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगा। ये मुकाबले 22, 24 और 26 मार्च को खेले जाएंगे। इसका आयोजन फीफा के अंतरराष्ट्रीय विंडो के समय हो रहा है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अध्यक्ष कल्याण चौबे और महासचिव शाजी प्रभाकरन की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने की घोषणा की।




— Kalyan Chaubey (@kalyanchaubey) February 6, 2023



पहली बार मणिपुर में अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों की मेजबानी हो रही है



बीरेन ने कहा कि, एआईएफएफ नेतृत्व की यह एक बड़ी पहल है कि हम इतिहास में पहली बार मणिपुर में अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों की मेजबानी कर रहे हैं। अपनी ओर से मैं सभी को आश्वस्त कर सकता हूं कि मणिपुर सरकार टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करेगी। बिरेन ने राज्य के रेनेडी सिंह, गौरमांगी सिंह, उदांता सिंह, अमरजीत कियाम, सुरेश वांगजम और जैक्सन सिंह जैसे खिलाड़ियों के नामों का उल्लेख किया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है।



यह खबर भी पढ़ें






इस सीरीज से भारतीय टीम अगले वर्ष होने वाले एशियाई कप की तैयारी करेगी



35 हजार दर्शक दीर्घा वाला खुमान लंपक स्टेडियम आई-लीग और प्रतिष्ठित डूरंड कप के मैचों की मेजबानी कर चुका है। इस मौके पर एआईएफएफ के अध्यक्ष चौबे ने कहा कि, हम सभी मणिपुर में फुटबॉल की लोकप्रियता से वाकिफ हैं। राज्य ने पुरुषों और महिलाओं दोनों में बड़ी संख्या में फुटबॉल खिलाड़ी दिए हैं। इससे पहले कभी भी राज्य में राष्ट्रीय टीम के मैच का आयोजन नहीं किया गया। तीन देशों की इस सीरीज से भारतीय टीम अगले वर्ष होने वाले एशियाई कप की तैयारी करेगी।


foreign players will shine for the first time international football match in Imphal Good news for football fans विदेशी खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा इम्फाल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच फुटबॉल प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर