/sootr/media/post_banners/6473b5a28a9c8e5cba6a85b983722a2156d6985d2fb97876db5567b580bf188f.png)
25 सितंबर को IPL 2021 के 36वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 33 रनों से हराया। इसी के साथ दिल्ली की टीम ने 16 अंकों के साथ प्लेऑफ (Playoff) के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 154/6 का स्कोर बनाया। इस छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम सिर्फ 121/6 के स्कोर पर सिमट गई। वहीं, शनिवार को आईपीएल के 37वें मैच में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को रोमांचक मैच में 5 रन से हराया। 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम जेसन होल्डर की नाबाद 47 रनों की पारी के बावजूद 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी।
दिल्ली की खराब शुरुआत
दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही और पांचवें ओवर में 21 के स्कोर तक शिखर धवन (8) और पृथ्वी शॉ (10) आउट होकर पवेलियन लौट गए। यहां से श्रेयस अय्यर (32 गेंद 43) ने ऋषभ पंत (24 गेंद 24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 36/2 था। 12वें ओवर में 83 के स्कोर पर पंत और 14वें ओवर में 90 के स्कोर पर अय्यर के आउट होने से राजस्थान रॉयल्स ने बढ़िया वापसी की।
RR के तीन विकेट पॉवरप्ले में उखड़े
टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पॉवरप्ले में उनके तीन विकेट गिर गए। पांचवें ओवर में RR का स्कोर 17/3 हो गया था। इसके बाद टीम वापसी नहीं कर सकी और 121 रन के स्कोर पर सिमट गई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनरिक नॉर्टजे ने दो और आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us