IPL: धोनी-कोहली का मुकाबला, चैन्नई और बैगंलोर की होगी टक्कर

author-image
एडिट
New Update
IPL: धोनी-कोहली का मुकाबला, चैन्नई और बैगंलोर की होगी टक्कर

IPL के 14वें सीजन में आज मुकाबला चेन्नेई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमों के बीच होगा। आरसीबी इस फेज के पहले मैच में हार का सामना कर चुका है और इस मैच में भी मुकाबला टक्कर का होगा। मैच आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

CSK का रहा है अच्छा प्रदर्शन

आईपीएल के 6 सीजन में  दोनों टीमों का लगभग 27 बार आमना सामना हो चुका है। इनमें से 17 में चैन्नई को जीत मिली है तो वहीं बैंगलुरु को 9 में, इनमें से 1 मैच तो ड्रॉ रहा है। इस सीजन के पहले फेज में चेन्नई जब बैगलुरु के सामने उतरी थी तो बैंगलुरु को 69 रनों से हार का सामना करवा पड़ा था।

ये होंगी टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाति रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीशन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स।

ipl match 2021 second fase chennai vs bengarluru चैन्नई और बैंगलुरू 14वें सीजन में मुकाबला धोनी कोहली का मुकाबला
Advertisment