न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में भी इंदौर के वेंकटेश अय्यर को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। इससे पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा हैरान है। उन्होंने कहा कि 'ये एक रहस्य का विषय बन गया है कि आखिर वेंकटेश अय्यर गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं, या फिर छठे गेंदबाज के तौर पर उनका प्रयोग क्यों नहीं हो रहा है। शायद रोहित शर्मा को ये लगता हो कि उन्हें छठे गेंदबाज की जरूरत नहीं है। इसीलिए वेंकटेश पूरी तरह से एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हो।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर का डेब्यू
ऑलराउंडर खिलाड़ी अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्हें पहले मैच में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। साथ ही इस मैच में वो 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में भी उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया। इससे सभी हैरान है।
पहले भी उठ चुके है सवाल
जब पहले टी20 मुकाबले में अय्यर से गेंदबाजी नहीं कराई गई थी। तब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उनसे गेंदबाजी नहीं कराने के फैसले पर सवाल उठाए थे। चोपड़ा के मुताबिक रोहित ने अय्यर से गेंदबाजी नहीं कराकर गलती कर दी। उन्होंने कहा था, 'रोहित शर्मा अक्सर गलती करते नहीं हैं लेकिन इस बार उनसे ये गलती हो गई।'