पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 77/1, रोहित 56 रन पर नाबाद, टीम इंडिया आस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रन पीछे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 77/1, रोहित 56 रन पर नाबाद, टीम इंडिया आस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रन पीछे

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया 100 रन आगे और भारत के नौ विकेट बचे हुए हैं। कप्तान रोहित अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। उनके साथ अश्विन भी नाबाद है।




— BCCI (@BCCI) February 9, 2023



यह खबर भी पढ़ें






पहले दिन क्या हुआ?



टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। दो रन के स्कोर पर टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने 82 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन जडेजा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट में ठकेल दिया। इसके बाद उन्होंने स्मिथ को भी आउट कर दिया। पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन अश्विन ने इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रन पर खत्म कर दी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित 56 और रविचंद्रन अश्विन खाता खोले बिना क्रीज पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इस लिहाज से कंगारू टीम भारत से 100 रन आगे है और भारत के नौ विकेट बचे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट टॉड मर्फी ने लिया है। उन्होंने लोकेश राहुल को 20 रन के स्कोर पर आउट किया। 



इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 49 रन लाबुशेन ने बनाए



ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 49 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ 37, एलेक्स कैरी 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 31 ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए जडेजा ने पांच विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट में 11वीं बार ओवर में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं, अश्विन ने तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में अपने 450 विकेट भी पूरे किए। शमी और सिराज को एक-एक विकेट मिला। सिर्फ अक्षर पटेल कोई विकेट नहीं ले सके।



ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2014 में भारतीय टीम से अपने घर में टेस्ट सीरीज जीती थी



भारतीय टीम के लिए इस मैच के साथ सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत ने टेस्ट में डेब्यू किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में टॉड मर्फी को डेब्यू का मौका मिला है। रोहित शर्मा इस मैच में तीन स्पिनर और दो फास्ट बॉलर के साथ उतरे हैं। इस सीरीज के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, तो केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है। टेस्ट सीरीज में पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 2014 में भारतीय टीम से अपने घर में टेस्ट सीरीज जीती थी।


Australia vs India Test Kangaroo piled on 177 runs Jadeja returns after 6 months Australia trapped in Jadeja's claws आस्ट्रेलिया विरुद्ध भारत टेस्ट कंगारू 177 रनों पर ढेर जडेजा की 6 माह बाद वापसी जडेजा के पंजे में फंसी ऑस्ट्रेलिया