स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया। SRH को आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत थी, इस ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने 3 ही रन दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद को 8 विकेट पर 166 रन ही बनाने दिए।
#KKR clinch a nail-biter here in Hyderabad as Varun Chakaravarthy defends 9 runs in the final over.@KKRiders win by 5 runs.
Scorecard - https://t.co/dTunuF3aow #TATAIPL #SRHvKKR #IPL2023 pic.twitter.com/g9KGaBbADy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
वरुण ने आखिरी 3 गेंदों पर एक ही रन दिया
हैदराबाद से आखिरी ओवर में अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार बैटिंग कर रहे थे। वरुण ने शुरुआती 2 गेंद पर 2 रन देने के बाद तीसरी बॉल पर समद को आउट कर दिया। उन्होंने आखिरी 3 गेंदों पर एक ही रन दिया और टीम को जीत दिला दी।
क्लासेन-मार्करम में फिफ्टी पार्टनरशिप
54 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद हेनरिक क्लासेन और ऐडन मार्करम ने हैद राबाद की पारी संभाली। दोनों ने मिलकर 47 गेंद पर ही 70 रन की पार्टनरशिप कर डाली। क्लासेन 36 रन बनाकर आउट हुए ये साझेदारी टूटी। मार्करम भी 41 रन बनाकर 17वें ओवर में आउट हो गए।
पावरप्ले में हैदराबाद की खराब शुरुआत
172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। टीम ने चौथे ओवर में दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। फिर छठे ओवर में राहुल त्रिपाठी भी आंद्रे रसेल की बॉल पर कैच हो गए। टीम ने 6 ओवर में 53 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए।
हैदराबाद के विकेट का पतन
WATCH ????????@imShard picks up his first wicket of the game. Abhishek Sharma goes a long way up in the air towards square leg where Dre Russ gets under it and completes a good catch.
Live - https://t.co/dTunuF3aow #TATAIPL #SRHvKKR #IPL2023 pic.twitter.com/DWmI1BOxzq
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
- पहला: तीसरे ओवर की पांचवीं बॉल हर्षित राणा ने बाउंसर फेंकी। मयंक अग्रवाल विकेट के पीछे कैच हो गए। उन्होंने 11 बॉल पर 18 रन बनाए।
इससे पहले...
पावरप्ले में KKR ने गंवाए 3 विकेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने दूसरे ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। मार्को यानसेन ने रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा। पांचवें ही ओवर में कार्तिक त्यागी ने जेसन रॉय को भी कैच आउट करा दिया। टीम ने फिर भी 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना दिए।
रिंकू ने 46 और राणा ने 42 रन बनाए
पावरप्ले में 3 विकेट गंवाने के बाद कोलकाता से कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने पार्टनरशिप की। रिंकू 46 और राणा 42 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद आए आंद्रे रसेल बड़े-बड़े शॉट्स लगाने लगे, लेकिन उन्हें मयंक मारकंडे ने पवेलियन भेज दिया। रसेल ने 15 गेंद पर 24 रन बनाए। बाकी बैटर्स में जेसन रॉय ने 29, अनुकुल रॉय ने 13, वैभव अरोड़ा ने 2, शार्दूल ठाकुर ने 8 वेंकटेश अय्यर ने 7 और सुनील नरेन ने 1 रन बनाया। हर्षित राणा और रहमानुल्लाह गुरबाज खाता भी नहीं खोल सके। हैदराबाद से मार्को यानसेन और थंगारसु नटराजन ने 2 विकेट लिए। वहीं कार्तिक त्यागी, ऐडन मार्करम, भुवनेश्वर कुमार और मयंक मारकंडे को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट हुआ।
कोलकाता के विकेट का पतन
They were some SHOTS! ???? ????@KKRiders have moved past 90 after the 10-over mark! ???? ????
A quickfire 5⃣0⃣-run stand between #KKR captain @NitishRana_27 & @rinkusingh235 ????
Follow the match ▶️ https://t.co/xYKXAE6fNI#TATAIPL | #SRHvKKR pic.twitter.com/6tlRPTi6JF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
- पहला: दूसरे ओवर की पहली गेंद मार्को यानसेन ने शॉर्ट पिच फेंकी। रहमानुल्लाह गुरबाज बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन मिड ऑन पर कैच हो गए। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।