लसिथ मलिंगा का संन्यास: टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास, तीनों फॉर्मेट में 546 विकेट लिए

author-image
एडिट
New Update
लसिथ मलिंगा का संन्यास: टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास, तीनों फॉर्मेट में 546 विकेट लिए

श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इससे पहले मलिंगा टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। IPL (Indian Premier League) में मलिंगा मुंबई इंडियंस के लिए 5 बार खेल चुके हैं। मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट मैच, 226 वनडे और 84 T20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 546 विकेट चटकाए। मलिंगा ने आखिरी बार मार्च 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पल्लेकेले में एक टी-20 मैच खेला था।

ट्विट कर बताया

मलिंगा ने अपने ट्विटर पर संन्यास का एलान किया। मलिंगा ने ट्वीट किया, 'अपने टी-20 जूतों को लटका रहा हूं। क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं ! उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मेरी यात्रा में मेरा साथ दिया और आने वाले वर्षों में युवा क्रिकेटरों के साथ मेरे अनुभव शेयर करने के लिए उत्सुक हूं।’

विकेट लेने का बेहतरीन रिकॉर्ड

आईपीएल में 122 मैच खेल चुके मलिंगा ने 170 विकेट चटकाए, जो इस लीग में किसी गेंदबाज के झटके सबसे ज्यादा विकेट हैं। इसमें उनका बेस्ट 13 रन देकर पांच विकेट हासिल करना रहा। इतना ही नहीं मलिंगा दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए। 2007 वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में यह कमाल दिखाया था।

The Sootr lasith-malinga-announces-retirement-from-all-forms श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टी-20 से सन्यास लिया
Advertisment