लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया; घर में दूसरी जीत, क्रुणाल पंड्या का दोहरा प्रदर्शन, राहुल ने बनाए 35 रन  

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया; घर में दूसरी जीत, क्रुणाल पंड्या का दोहरा प्रदर्शन, राहुल ने बनाए 35 रन  

स्पोर्ट्स डेस्क. लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने होम ग्राउंड पर इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में दूसरी जीत दर्ज की है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। यह लखनऊ की हैदराबाद पर लीग में ओवरऑल दूसरी जीत भी है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ही लखनऊ ने जीते हैं। इस जीत के बाद लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल के दूसरे पोजिशन पर आ गई है। तीन मैचों के बाद टीम के 4 अंक हो गए हैं। 




— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023



ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट



publive-image




  • पहला: 5वें ओवर की तीसरी बॉल फजलहक फारूकी ने काइल मेयर को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा : छठे ओवर की आखिरी बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्‌डा को फॉलो-थ्रू में कॉट एंड बोल्ड किया।

  • तीसरा : 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर उमरान मलिक ने क्रुणाल पंड्या को अनमोलप्रीत सिंह के हाथों कैच कराया।

  • चौथा : 15वें ओवर की पहली बॉल पर राशिद खान ने केएल राहुल को LBW कर दिया।

  • पांचवां : 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर राशिद खान ने रोमारियो शेफर्ड को LBW किया।



  • इससे पहले... सनराइजर्स के 121 रन में राहुल-अनमोल की संघर्षपूर्ण पारियां



    publive-image



    लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। 122 रनों का टारगेट लखनऊ ने 5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी ने 41 बॉल पर 35 और अनमोलप्रीत सिंह ने 26 बॉल पर 31 रन की संघर्णपूर्ण पारियां खेलीं। लखनऊ से क्रुणाल पंड्या को तीन सफलताएं मिलीं।



    पावरप्ले में गंवाया मयंक का विकेट



    टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया। ओपनर अनमोलप्रीत सिंह ने फिर राहुल त्रिपाठी के साथ पावरप्ले में कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।



    स्पिन जाल में फंसे हैदराबाद के बैट्समैन



    हैदराबादी बैटर्स को शुरुआत से स्पिनर्स के सामने परेशानी हुई। पावरप्ले में क्रुणाल पंड्या ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया। उनके अलावा रिस्ट स्पिनर अमित मिश्रा को 2 और रवि बिश्नोई को एक विकेट मिला। पेसर यश ठाकुर को भी एक विकेट मिला। हैदराबाद के बाकी बैटर्स में अनमोलप्रीत सिंह ने 31, मयंक अग्रवाल ने 8, हैरी ब्रूक ने 3, वॉशिंगटन सुंदर ने 16 और आदिल रशीद ने 4 रन बनाए। उमरान मलिक और ऐडन मार्करम अपना खाता भी नहीं खोल सके। अब्दुल समद 10 बॉल में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।



    हैदराबाद के विकेट पतन



    publive-image




    • पहला: तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने मयंक अग्रवाल को कवर पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा: 8वें ओवर की 5वीं बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने अनमोलप्रीत सिंह को LBW कर दिया।

  • तीसरा : 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने कप्तान ऐडन मार्करम को बोल्ड कर दिया।

  • चौथा: नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने विकेटकीपर निकोलस पूरन के स्टंपिंग कराया।

  • पांचवां : 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर यश ठाकुर ने अमित मिश्रा के हाथों शॉर्ट थर्ड मैच पर कैच किया।

  • छठा : 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर अमित मिश्रा ने वॉशिंगटन सुंदर को दीपक हुड्‌डा के हाथों लॉन्ग ऑफ पर कैच कराया।

  • सातवां : 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर अमित मिश्रा ने आदिश रशीद को दीपक हुड्‌डा के हाथों लॉन्ग ऑफ पर कैच कराया।

  • आठवां : 20वें ओवर की पहली बॉल पर उमरान मलिक रन आउट हो गए।


  • IPL-2023 Lucknow V/S Hyderabad Lucknow won by 5 wickets Krunal Pandya's double performance Rahul scored 35 runs लखनऊ V/S हैदराबाद लखनऊ 5 विकेट से जीता क्रुणाल पंड्या का दोहरा प्रदर्शन राहुल ने बनाए 35 रन