स्पोर्ट्स डेस्क. लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने होम ग्राउंड पर इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में दूसरी जीत दर्ज की है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। यह लखनऊ की हैदराबाद पर लीग में ओवरऑल दूसरी जीत भी है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ही लखनऊ ने जीते हैं। इस जीत के बाद लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल के दूसरे पोजिशन पर आ गई है। तीन मैचों के बाद टीम के 4 अंक हो गए हैं।
Nicholas Pooran finishes things off in style.@LucknowIPL chase down the target with 4 overs to spare as they beat #SRH by 5 wickets.
Scorecard - https://t.co/7Mh0bHCrTi #TATAIPL #LSGvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/STXF5KLMuI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023
ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट
- पहला: 5वें ओवर की तीसरी बॉल फजलहक फारूकी ने काइल मेयर को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया।
इससे पहले... सनराइजर्स के 121 रन में राहुल-अनमोल की संघर्षपूर्ण पारियां
लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। 122 रनों का टारगेट लखनऊ ने 5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी ने 41 बॉल पर 35 और अनमोलप्रीत सिंह ने 26 बॉल पर 31 रन की संघर्णपूर्ण पारियां खेलीं। लखनऊ से क्रुणाल पंड्या को तीन सफलताएं मिलीं।
पावरप्ले में गंवाया मयंक का विकेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया। ओपनर अनमोलप्रीत सिंह ने फिर राहुल त्रिपाठी के साथ पावरप्ले में कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।
स्पिन जाल में फंसे हैदराबाद के बैट्समैन
हैदराबादी बैटर्स को शुरुआत से स्पिनर्स के सामने परेशानी हुई। पावरप्ले में क्रुणाल पंड्या ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया। उनके अलावा रिस्ट स्पिनर अमित मिश्रा को 2 और रवि बिश्नोई को एक विकेट मिला। पेसर यश ठाकुर को भी एक विकेट मिला। हैदराबाद के बाकी बैटर्स में अनमोलप्रीत सिंह ने 31, मयंक अग्रवाल ने 8, हैरी ब्रूक ने 3, वॉशिंगटन सुंदर ने 16 और आदिल रशीद ने 4 रन बनाए। उमरान मलिक और ऐडन मार्करम अपना खाता भी नहीं खोल सके। अब्दुल समद 10 बॉल में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
हैदराबाद के विकेट पतन
- पहला: तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने मयंक अग्रवाल को कवर पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराया।