स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला मोहली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को मोहाली में 56 रनों से हराया। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 257 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। इसके जवाब में पंजाब के खिलाड़ी 201 रन बनाकर ऑल आउट हुए। लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 72 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि यश ठाकुर ने 4 विकेट झटके। पंजाब के लिए यश तायडे ने 66 रनों का योगदान दिया।
That's that from Match 38 of #TATAIPL @LucknowIPL win by 56 runs and add two more points to their tally.
Scorecard - https://t.co/6If1I4omN0 #TATAIPL #PBKSvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/2UNvh6t7mT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023
पंजाब किंग्स की खराब शुरुआत
258 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने चार ओवरों के भीतर ही अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवा दिया। कप्तान शिखर धवन सिर्फ एक रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर क्रुणाल पंड्या का शिकार बने। वहीं प्रभसिमरन सिंह को नवीन उल हक ने चलता कर दिया।
पंजाब किंग्स के विकेट पतन
There is no stopping Stoinis today.
He picks up the wicket of Punjab Skipper, Shikhar Dhawan.
Live - https://t.co/6If1I4omN0 #TATAIPL #PBKSvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/xgUWyjqyZu
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023
- पहलाः शिखर धवन 1 रन (3/1)
इससे पहले... लखनऊ ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर बनाया
लखनऊ की शुरुआत काफी शानदार रही। काइल मेयर्स ने दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह को चार चौके लगाए। फिर राहुल और मेयर्स ने मिलकर गुरनूर बराड़ के ओवर में 16 रन बटोरे। हालांकि, केएल राहुल अपनी पारी को ज्यादा नहीं बढ़ा सके और कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। राहुल के आउट होने के कुछ देर बाद मेयर्स ने, सिर्फ 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। मेयर्स ने 24 गेंदों पर 54 रन बनाए जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। यानी मेयर्स ने सिर्फ दो रन दौड़कर बनाए और उन्हें रबाडा ने चलता किया। लखनऊ ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 257 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।
स्टोइनिस ने 5 छक्के उड़ाते हुए 40 गेंदों पर 72 रन जड़े
How's that for a MAXIMUM by @nicholas_47.
Live - https://t.co/M9VcNBC4jn pic.twitter.com/4YVdVBPLyE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023
74 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई। बदोनी ने महज 24 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और इतने ही चौके शामिल थे। बदोनी तो 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए, लेकिन मार्कस स्टोइनिस सेट हो चुके थे और उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी। स्टोइनिस ने इस दौरान निकोलस पूरन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए महज 29 गेंदों पर 76 रनों की साझेदारी कर डाली। स्टोइनिस ने छह चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए सिर्फ 40 गेंदों पर 72 रन कूट डाले। निकोलस पूरन ने महज 19 गेंदों पर 45 रन बनाए। पूरन ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेट पतन
ICYMI - Six and a Wicket!
Liam Livingstone with the last laugh as Ayush Badoni gets caught in the deep after scoring 43 runs.
Live - https://t.co/6If1I4omN0 #TATAIPL #PBKSvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/gxUTK8vGDC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023
- पहलाः केएल राहुल 12 रन (41/1)