लखनऊ जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रन से हराया, यश ठाकुर ने झटके 4 विकेट, अथर्व तायडे ने जड़ी फिफ्टी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
लखनऊ जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रन से हराया, यश ठाकुर ने झटके 4 विकेट, अथर्व तायडे ने जड़ी फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला मोहली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को मोहाली में 56 रनों से हराया। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 257 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। इसके जवाब में पंजाब के खिलाड़ी 201 रन बनाकर ऑल आउट हुए। लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 72 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि यश ठाकुर ने 4 विकेट झटके। पंजाब के लिए यश तायडे ने 66 रनों का योगदान दिया। 




— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023



पंजाब किंग्स की खराब शुरुआत 



258 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने चार ओवरों के भीतर ही अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवा दिया। कप्तान शिखर धवन सिर्फ एक रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर क्रुणाल पंड्या का शिकार बने। वहीं प्रभसिमरन सिंह को नवीन उल हक ने चलता कर दिया।



पंजाब किंग्स के विकेट पतन




— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023




  • पहलाः शिखर धवन 1 रन (3/1)


  • दूसराः प्रभसिमरन सिंह 9 रन (31/2)

  • तीसराः सिकंदर रजा 36 रन (109/3)

  • चौथाः अथर्व तायडे 66 रन (127/4)

  • पांचवांः लियाम लिविंगस्टोन 23 रन (152/5)

  • छठाः सैम कुरेन 21 रन 

  • सातवांः जितेश शर्मा 24 रन (192/7)

  • आठवांः राहुल चाहर 0 रन (193/8)

  • नौवांः कगिसो रबाडा 0 रन (197/9)

  • दसवांः शाहरुख खान 6 रन (201/10)



  • इससे पहले... लखनऊ ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर बनाया



    लखनऊ की शुरुआत काफी शानदार रही। काइल मेयर्स ने दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह को चार चौके लगाए। फिर राहुल और मेयर्स ने मिलकर गुरनूर बराड़ के ओवर में 16 रन बटोरे। हालांकि, केएल राहुल अपनी पारी को ज्यादा नहीं बढ़ा सके और कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। राहुल के आउट होने के कुछ देर बाद मेयर्स ने, सिर्फ 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। मेयर्स ने 24 गेंदों पर 54 रन बनाए जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। यानी मेयर्स ने सिर्फ दो रन दौड़कर बनाए और उन्हें रबाडा ने चलता किया। लखनऊ ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 257 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।



    स्टोइनिस ने 5 छक्के उड़ाते हुए 40 गेंदों पर 72 रन जड़े




    — IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023

     



    74 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई। बदोनी ने महज 24 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और इतने ही चौके शामिल थे। बदोनी तो 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए, लेकिन मार्कस स्टोइनिस सेट हो चुके थे और उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी। स्टोइनिस ने इस दौरान निकोलस पूरन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए महज 29 गेंदों पर 76 रनों की साझेदारी कर डाली। स्टोइनिस ने छह चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए सिर्फ 40 गेंदों पर 72 रन कूट डाले। निकोलस पूरन ने महज 19 गेंदों पर 45 रन बनाए। पूरन ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। 



    लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेट पतन




    — IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023




    • पहलाः केएल राहुल 12 रन (41/1)


  • दूसराः काइल मेयर्स 54 रन (74/2)

  • तीसराः आयुष बडोनी 43 रन (163/3)

  • चौथाः मार्कस स्टोइनिस 72 रन 239/4)

  • पांचवांः निकोलस पूरन 45 रन (251/5)


  • IPL-2023 Punjab v/s Lucknow Lucknow Giants beat Punjab Kings by 56 runs Yash Thakur took 4 wickets Atharva Tayde hit Fifty IPL-2023 पंजाब v/s लखनऊ लखनऊ जायंट्स पंजाब किंग्स को 56 रन से हराया यश ठाकुर ने झटके 4 विकेट अथर्व तायडे ने जड़ी फिफ्टी