IPL में 50 रन से Won Lucknow सुपरजायंट्स; Delhi को लगातार third मैच defeated, वुड ने लिए 5 wickets
होम / स्पोर्ट्स / IPL में 50 रन से जीता लखनऊ सुपरजायंट्स; ...

IPL में 50 रन से जीता लखनऊ सुपरजायंट्स; दिल्ली को लगातार तीसरा मैच हराया, वुड ने लिए 5 विकेट

Jitendra Shrivastava
01,अप्रैल 2023, (अपडेटेड 01,अप्रैल 2023 11:44 PM IST)

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार के दूसरे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हरा दिया। यह लखनऊ की IPL में दिल्ली पर लगातार तीसरी जीत है। टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 5 विकेट लिए। वहीं पहली पारी में काइल मेयर्स ने 38 गेंदों पर 73 रन की विस्फोटक पारी खेली। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी LSG ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में DC की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी।

डेविड वार्नर ने 56 रन बनाकर 55वां अर्धशतक जड़ा

 

कप्तान डेविड वॉर्नर (56 रन) बनाकर आउट हुए। उन्हें आवेश खान ने कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराया। यह आवेश का दूसरा विकेट है। उन्होंने अमन खान (4 रन) को भी आउट किया। वॉर्नर ने 55वां अर्धशतक बनाया। वे लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।

मार्क वुड ने तीन विकेट लिए 

वुड ने सरफराज खान 4 रन, मिचेल मार्श को 0 रन और पृथ्वी शॉ को 12 रन पर चलता किया।

दिल्ली का विकेट पतन

  • पहला: 5वें ओवर की चौथी बॉल पर मार्क वुड ने पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर दिया।
  • दूसरा: 5वें ओवर की पांचवीं बॉल पर मार्क वुड ने मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा: 7वें ओवर की आखिरी बॉल पर मार्क वुड ने सरफराज खान को कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर रवि बिश्नोई ने राइली रूसो को काइल मेयर्स के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : 14वें ओवर की चौथी बॉल पर रवि बिश्नोई ने पावेल को LBW कर दिया।

मार्क वुड ने दिल्ली का टॉप ऑर्डर ढहाया

तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपने पहले ही ओवर में टीम को 2 सफलताएं हासिल कीं। उन्होंने 5वें ओवर की शुरुआती 3 गेंदें बाउंसर फेंकी। फिर चौथी बॉल फुलर लेंथ फेंककर पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर दिया। अगली ही बॉल पर उन्होंने मिचेल मार्श को भी बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में उन्होंने सरफराज खान को भी बाउंसर पर चलता कर दिया।

काइल मेयर्स ने 38 बॉल पर 73 रन की बदौलत लखनऊ ने 193 रन बनाए

 

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग करने आए कैरेबियाई बल्लेबाज काइल मेयर्स ने विस्फोटक पारी खेली। 38 गेंदों पर 7 छक्कों से सजी 73 रनों की पारी खेली। बीच में निकोलस पूरन ने 21 बॉल पर तीन छक्कों समेत 36 रन बनाए। खलील अहमद को दो विकेट मिले।

पावरप्ले में दिल्ली की धारदार गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। शुरुआत में मुकेश कुमार और खलील अहमद ने दबाव बनाया। चौथे ही ओवर में चेतन साकरिया ने केएल राहुल को कैच आउट करा दिया। राहुल 8 रन ही बना सके और उनकी टीम ने 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए।

लखनऊ का विकेट पतन

  • पहला: चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर केएल राहुल को चेतन साकरिया ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर कुलदीप यादव ने दीपक हुड्डा को वार्नर के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर अक्षर पटेल ने अर्धशतक जमा चुके काइल मेयर्स को बोल्ड कर दिया।
  • चौथा : 15वें ओवर की पहली बॉल पर खलील अहमद ने मार्कस स्टोइनिस को सरफराज के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर खलील अहमद ने निकोलस पूरन को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच कराया।
  • छठा: 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर चेतन साकरिया ने आयुष बडोनी को सरफराज खान के हाथों कैच कराया।
द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media