स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार के दूसरे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हरा दिया। यह लखनऊ की IPL में दिल्ली पर लगातार तीसरी जीत है। टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 5 विकेट लिए। वहीं पहली पारी में काइल मेयर्स ने 38 गेंदों पर 73 रन की विस्फोटक पारी खेली। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी LSG ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में DC की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी।
डेविड वार्नर ने 56 रन बनाकर 55वां अर्धशतक जड़ा
कप्तान डेविड वॉर्नर (56 रन) बनाकर आउट हुए। उन्हें आवेश खान ने कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराया। यह आवेश का दूसरा विकेट है। उन्होंने अमन खान (4 रन) को भी आउट किया। वॉर्नर ने 55वां अर्धशतक बनाया। वे लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
मार्क वुड ने तीन विकेट लिए
वुड ने सरफराज खान 4 रन, मिचेल मार्श को 0 रन और पृथ्वी शॉ को 12 रन पर चलता किया।
???????????????????????????? ???????????????????? ????????????????! ????@MAWood33 gets two in two with his fiery pace ????????Follow the match ▶️ https://t.co/086EqX92dA #TATAIPL#TATAIPL | #LSGvDC | @LucknowIPL pic.twitter.com/wuCshhzfMo— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
???????????????????????????? ???????????????????? ????????????????! ????@MAWood33 gets two in two with his fiery pace ????????Follow the match ▶️ https://t.co/086EqX92dA #TATAIPL#TATAIPL | #LSGvDC | @LucknowIPL pic.twitter.com/wuCshhzfMo
दिल्ली का विकेट पतन
In the air & taken!⚡️⚡️@Avesh_6 gets #DC captain David Warner as @LucknowIPL get closer to victory!Follow the match ▶️ https://t.co/086EqX92dA#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/NIuyrFNu3F— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
In the air & taken!⚡️⚡️@Avesh_6 gets #DC captain David Warner as @LucknowIPL get closer to victory!Follow the match ▶️ https://t.co/086EqX92dA#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/NIuyrFNu3F
मार्क वुड ने दिल्ली का टॉप ऑर्डर ढहाया
तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपने पहले ही ओवर में टीम को 2 सफलताएं हासिल कीं। उन्होंने 5वें ओवर की शुरुआती 3 गेंदें बाउंसर फेंकी। फिर चौथी बॉल फुलर लेंथ फेंककर पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर दिया। अगली ही बॉल पर उन्होंने मिचेल मार्श को भी बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में उन्होंने सरफराज खान को भी बाउंसर पर चलता कर दिया।
काइल मेयर्स ने 38 बॉल पर 73 रन की बदौलत लखनऊ ने 193 रन बनाए
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग करने आए कैरेबियाई बल्लेबाज काइल मेयर्स ने विस्फोटक पारी खेली। 38 गेंदों पर 7 छक्कों से सजी 73 रनों की पारी खेली। बीच में निकोलस पूरन ने 21 बॉल पर तीन छक्कों समेत 36 रन बनाए। खलील अहमद को दो विकेट मिले।
पावरप्ले में दिल्ली की धारदार गेंदबाजी
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। शुरुआत में मुकेश कुमार और खलील अहमद ने दबाव बनाया। चौथे ही ओवर में चेतन साकरिया ने केएल राहुल को कैच आउट करा दिया। राहुल 8 रन ही बना सके और उनकी टीम ने 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए।
लखनऊ का विकेट पतन
We don't have any ???????????????? to describe this delivery ????????pic.twitter.com/uI8CPahNfW— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 1, 2023
We don't have any ???????????????? to describe this delivery ????????pic.twitter.com/uI8CPahNfW
No comment yet