एमपी के शूटर ऐश्वर्य प्रताप ने गोल्ड पर लगाया निशाना, वर्ल्ड यूनियर्सिटी गेम्स में भारत ने जीते 11 मेडल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एमपी के शूटर ऐश्वर्य प्रताप ने गोल्ड पर लगाया निशाना, वर्ल्ड यूनियर्सिटी गेम्स में भारत ने जीते 11 मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क. मध्यप्रदेश के शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने FISU वर्ल्ड यूनियर्सिटी गेम्स में गोल्ड पर निशाना लगाया है। ऐश्वर्य ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा के फाइनल में 461.7 पॉइंट हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। चीन के तेंगडू में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में अब तक भारत ने शूटिंग के दो गोल्ड मेडल समेत कुल 11 पदक हासिल किए हैं। इन खेलों में मध्यप्रदेश के 12 खिलाड़ी पांच खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।



ऐश्वर्य प्रताप ने वर्ल्ड लेवल पर जीता गोल्ड



ऐश्वर्य प्रताप ने वर्ल्ड लेवल पर छठवां गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले उन्होंने 4 गोल्ड आईएसएसएफ वर्ल्ड कप और एक गोल्ड वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता है। ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने इंडिविजुअल गोल्ड जीतने के साथ ही टीम इवेंट में एक ब्रांज मेडल भी अपने नाम किया है। ऐश्वर्य प्रताप मूलरूप से खरगौन के रहने वाले हैं और लम्बे समय से खेल विभाग की भोपाल स्थित मप्र राज्य शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। 



ये भी पढ़ें...



वेस्टइंडीज के खिलाफ ''प्रयोग'' करना पड़ा भारी, दूसरे वनडे में 6 विकेट से हारी टीम इंडिया, तीसरा और निर्णायक मैच 1 अगस्त को होगा



भारत ने जीते 11 मेडल



वर्ल्ड यूनियर्सिटी गेम्स में भारत के खाते में रविवार, 30 जुलाई को 7 पदक आए। भारतीय शूटर्स ने एक-एक गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल अपने नाम किया है, जबकि तीरंदाजों ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रांज मेडल जीतकर भारत के कुल पदकों की संख्या 11 कर दी।



फाइनल में 461.7 पॉइंट के साथ टॉप पर रहे ऐश्वर्य



ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा के फाइनल में कुल 461.7 पॉइंट के साथ नंबर एक पर रहे। जबकि यूएसए के 2022 जूनियर विश्व चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट टीम के सदस्य गेविन बार्निक ने 458.6 का स्कोर हासिल कर दूसरे स्थान हासिल किया। चेक रिपब्लिक के जिरी प्रिवरात्स्की 448 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।



ऐश्वर्य प्रताप ने क्वालीफाइंग राउंड में दूसरे स्थान पर रहने के बाद 8 सदस्यीय फाइनल में अपनी जगह पक्की की। जबकि भारत के सरताज सिंह तिवाना और सूर्य प्रताप सिंह फील्ड ऑफ 34 में क्रमशः 19वें और 22वें स्थान पर रहे और मेडल राउंड के लिए जगह नहीं बना सके। 



ऐश्वर्य, सरताज और सूर्य प्रताप की तिकड़ी ने जीता ब्रांज मेडल



इस भारतीय तिकड़ी ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में 3502 अंक हासिल करके ब्रांज मेडल जीता है, जो सिल्वर मेडलिस्ट कजाकिस्तान से 5 अंक से पीछे रहे। चीन ने 3529 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। विजयवीर सिद्धू, उदयवीर सिद्धु और आदर्श सिंह की भारतीय पुरुष 25 मीटर पिस्टल रैपिड फायर टीम ने कुल 1729 अंकों के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चीन ने गोलड मेडल जीतने के लिए 1736 अंक अर्जित किए, जबकि कोरिया ऑफ रिपब्लिक ने ब्रांज मेडल के लिए 1727 अंक बनाए।



कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में, भारतीय तीरंदाज अमन सैनी और प्रगति ने फाइनल में कोरिया को एक अंक से हराकर गोल्ड मेडल जीता। भारत ने संभावित 160 में से 157 अंक अर्जित किए और कोरिया के साल 2015 में बनाए गए पिछले मीट रिकॉर्ड की बराबरी की। हालांकि, चीनी ताइपे ने चीन के खिलाफ ब्रांज मेडल मैच में 158 अंक हासिल करके एक बार फिर रिकॉर्ड दर्ज किया और 3 अंकों से जीत मिली।


भारत ने जीते 11 मेडल भारत के जीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन वर्ल्ड यूनियर्सिटी गेम्स एमपी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता गोल्ड India won 11 medals Great performance by India's gymnasts World Universiade Games MP's Aishwarya Pratap Singh won Gold स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News
Advertisment