स्पोर्ट्स डेस्क. सूर्या (नाबाद 103 रन) के पहले शतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस पर 27 रन की जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही टीम ने टेबल के तीसरे नंबर पर अपनी जगह फिर से हासिल कर ली है। वहीं प्ले ऑफ की देहलीज पर खड़े गुजरात का इंतजार बढ़ गया है। टीम क्वालिफिकेशन से एक जीत दूर है। वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव के पहले IPL शतक के सहारे 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए। जवाब में गुजरात के बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन ही बना सके।
???????? ???????????????? ????@surya_14kumar brings up his 4th fifty in his last five innings ????
Follow the Match: https://t.co/o61rmJX1rD#TATAIPL | #MIvGT pic.twitter.com/xcaFmZbXkX
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2023
गुजरात की शुरुआत खराब रही
219 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिया। तीसरे ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या भी कैच आउट हो गए। चौथे ओवर में ओपनर शुभमन गिल को आकाश मधवाल ने बोल्ड कर दिया। टीम 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन ही बना सकी।
गुजरात के विकेट का पतन
David Miller ✅
Rahul Tewatia ✅@mipaltan get the important breakthroughs ????#GT are 116/8 after 12 overs
Follow the Match: https://t.co/o61rmJX1rD#TATAIPL | #MIvGT pic.twitter.com/ZgomZajvJA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2023
- पहला: दूसरे ओवर की 5वीं बॉल पर इम्पैक्ट प्लेयर आकाश माधवाल ने ऋद्धिमान साहा को LBW कर दिया।
इससे पहले...
पावरप्ले में मुंबई की अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस को पावरप्ले में कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने मोहित शर्मा के पहले ओवर में 14 और मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर में 17 रन बनाए। टीम ने 6 ओवर में बगैर नुकसान के 61 रन जोड़े। पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाने के बाद 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए। इसी ओवर में राशिद खान ने ईशान किशन को भी चलता कर दिया। रोहित ने 29 और ईशान ने 31 रन बनाए।
सूर्या के 103 रन की बदौलत मुंबई ने बनाए 218 रन
वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव के पहले IPL शतक के सहारे 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए। सूर्यकुमार 49 बॉल में 103 रन बनाकर नॉटआउट रहे। गुजरात से राशिद खान ने 4 विकेट लिए। सूर्यकुमार यादव ने विष्णु विनोद के साथ 42 गेंद पर 65 और कैमरून ग्रीन के साथ 18 गेंद पर 54 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की। ग्रीन के साथ पार्टनरशिप में सूर्या ने 15 गेंद पर 50 रन बनाए। सूर्या ने टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन का चौथा शतक लगाया। उनसे पहले हैदराबाद के हैरी ब्रूक, राजस्थान के यशस्वी जायसवाल और कोलकाता के वेंकटेश अय्यर भी इस सीजन शतक लगा चुके हैं। सूर्यकुमार के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 3 शतक हैं।
राशिद ने लिए 4 विकेट
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं ले सकी, लेकिन 7वें ही ओवर में राशिद खान ने टीम को 2 सफलताएं दिला दीं। उन्होंने बीच में नेहल वाधेरा को आउट करने के बाद पारी के 17वें ओवर में टिम डेविड का विकेट भी लिया। इस तरह उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 4 विकेट लिए।
मुंबई के विकेट का पतन
Rohit Sharma ✅
Ishan Kishan ✅@rashidkhan_19 dismissed both #MI openers in the same over
Follow the Match: https://t.co/o61rmJWtC5#TATAIPL | #MIvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/iW2PX7Q9fA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2023
- पहला: 7वें ओवर की पहली बॉल पर राशिद खान ने रोहित शर्मा को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया।