स्पोर्ट्स डेस्क. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में वानखेड़े के मैदान पर कोलकाता की जीत का इंतजार बढ़ा दिया है। टीम ने नाइट राइडर्स को मौजूदा सीजन के तीसरे सुपर संडे के पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया है। दिन का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात और राजस्थान के बीच चल रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 16 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कमिंस 15 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर 41 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
A special victory lap from @mipaltan to thank a special crowd at the Wankhede Stadium in Mumbai ???? ????#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/lGo8r8npow
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
सूर्यकुमार 43 रन बनाकर आउट हुए
तिलक वर्मा 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सुयश शर्मा ने बोल्ड कर दिया। यह सुयश का दूसरा विकेट है। उन्होंने रोहित शर्मा (20 रन) को आउट किया। इससे पहले, ईशान किशन (25 गेंद में 58 रन) 13वां अर्धशतक जमाकर आउट हुए। आज डबल हेडर डे है। दिन का दूसरा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
मुंबई के विकेट पतन
- पहला : 5वें ओवर की 5वीं बॉल पर सुयश ने रोहित शर्मा को उमेश यादव के हाथों कैच कराया।
मुंबई की तूफानी शुरुआत, तिलक-सूर्या की अर्धशतकीय साझेदारी
पावरप्ले में मुंबई ने तूफानी शुरुआत की। इम्पैक्ट प्लेयर रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने 29 गेंद पर 65 रन की ओपनिंग साझेदारी की। यहां रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट हुए। वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं। सीजन में पहली बार किसी टीम का रेगुलर कप्तान इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरा, हालांकि इस मैच में मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ही कहे जाएंगे, क्योंकि उन्होंने टॉस कराया है। रोहित और ईशान के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 38 बॉल पर 60 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को सुयश ने तिलक को बोल्ड कर तोड़ा। सुयश ने रोहित को बोल्ड कर ओपनिंग साझेदारी भी तोड़ी थी।
इससे पहले कोलकाता की पारी में अय्यर के IPL करियर का पहला शतक
मुंबई के वानखेड़े मैदान पर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 104 रनों की आक्रमक पारी खेली। लेफ्टी बैटर ने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के जमाए। वहीं, मुंबई के ऋतिक शौकीन ने दो विकेट लिए। वेंकटेश अय्यर ने सीजन का दूसरा शतक जमाया है। अय्यर ने 50 बॉल में शतक पूरा किया। उन्होंने 104 रन बनाए। 51 गेंदों की पारी में अय्यर ने 6 चौके और 9 छक्के जमाए। वे KKR के लिए शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले, ब्रैडन मैकुलम ने पहले सीजन के पहले मुकाबले में 158 रनों की पारी खेली थी। वे मैकुलम के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
कोलकाता का विकेट पतन
- पहला: दूसरे ओवर की 5वीं बॉल में कैमरून ग्रीन ने नारायण जगदीशन को आउट किया। शौकीन ने जगदीशन का शानदार कैच पकड़ा।
पावरप्ले में कोलकाता ने बनाए 55 से ज्यादा रन
मैच के पहले पावरप्ले में कोलकाता ने 57 रन बनाए, लेकिन टीम को दो झटके भी लगे। जगदीशन जीरो और गुरबाज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऐसे में वेंकटेश अय्यर ने पारी को 50 पार पहुंचाया।
अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू कैप, 24 नंबर की जर्सी पहनी
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के लिए डेब्यू कर रहे हैं। मार्को यानसेन के जुड़वा भाई डुयान येनसन भी डेब्यू कर रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर 24 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे हैं। 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर का बर्थडे है। जाहिर है कि अर्जुन ने अपना जर्सी नंबर पिता को समर्पित किया है।