मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 55 रनों से हराया, कौर ने बनाए आतिशी 51 रन, हेली-ब्रंट ने लिए 3-3 विकेट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 55 रनों से हराया, कौर ने बनाए आतिशी 51 रन, हेली-ब्रंट ने लिए 3-3 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क. मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में लगातार 5वीं जीत दर्ज की है। टीम ने गुजरात जायंट्स को 55 रनों से हराया है। इस जीत के दम पर टीम ने प्ले ऑफ के लिए दावेदारी मजबूत कर ली है। बतौर होस्ट खेल रही मुंबई की टीम ने अपने सभी 5 मुकाबले जीते हैं। वह पॉइंट टेबल में सबसे ज्यादा 10 अंक लेकर टॉप पोजिशन पर है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में गुजरात की बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना सकीं।




— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 14, 2023



गुजरात का विकेट पतन




  • पहला: पहले ही ओवर में नैटली सीवर ब्रंट ने सोफिया डंकली को LBW कर दिया।


  • दूसरा : हेली मैथ्यूज ने छठे ओवर की दूसरी बॉल पर अमेलिया केर के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : छठे ओवर की 5वीं बॉल पर हेली मैथ्यूज ने एनाबेल सदरलैंड को LBW कर दिया।

  • चौथा : 9वें ओवर की पांचवीं बॉल पर हरलीन को इजाबेल वॉन्ग ने LBW किया।

  • पांचवां : एश्ले गार्डनर को अमीलियर केर ने कलिता के हाथों कैच कराया।

  • छठा : 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर अमिलिया केर ने हेमलता को वॉन्ग के हाथों कैच कराया।

  • सातवां : 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर ब्रंट ने स्नेह राणा को LBW कर दिया।

  • आठवां : 17वें ओवर की चौथी बॉल पर ब्रंट ने गार्थ को शार्ट लॉन्ग ऑफ में हरमनप्रीत के हाथों कैच कराया।



  • कप्तान हरमनप्रीत का अर्धशतक, मुंबई ने बनाए 162 रन




    — Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 14, 2023



    ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर (51 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि ओपनर यस्तिका भाटिया ने 44 और नैटली सीवर ने 36 रन का योगदान दिया।



    गुजरात की ओर से एश्ले गार्डनर ने तीन विकेट लिए। किम गार्थ, स्नेह राणा और तनुजा कंवर को एक-एक विकेट मिला।



    पहले ओवर में गंवाया मैथ्यूज का विकेट



    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने पहले ही ओवर में हेली मैथ्यूज का विकेट गंवा दिया। उन्हें एश्ले गार्डनर ने कैच आउट कराया। उनके बाद नैटली सीवर और यस्तिका भाटिया ने पावरप्ले में और विकेट नहीं जाने दिया। 6 ओवरों के बाद टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।



    मुंबई के विकेट पतन




    — Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 14, 2023




    • पहला: पहले ओवर की चौथी बॉल एश्ले गार्डनर ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। हेली मैथ्यूज बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन कवर्स पर सोफिया डंकली को कैच दे बैठीं। मैथ्यूज 2 बॉल खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल सकीं।


  • दूसरा: 11वें ओवर की आखिरी बॉल किम गार्थ ने मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। नैटली सीवर स्कूप करने गईं, लेकिन बॉल उनके पैड पर लगी। गुजरात ने रिव्यू लिया और सीवर LBW हो कर पवेलियन लौट गईं। सीवर ने 31 बॉल पर 36 रन बनाए।

  • तीसरा: 13वें ओवर की पहली बॉल स्नेह राणा ने फुलर लेंथ फेंकी। बॉल बैट से लगते ही यस्तिका रन लेने के लिए दौड़ पड़ीं। नॉन-स्ट्राइक एंड पर हरमनप्रीत कौर ने मना किया, यस्तिका वापस लौटने के लिए दौड़ीं। लेकिन रनआउट हो गईं। यस्तिका ने 37 बॉल पर 44 रन बनाए।

  • चौथा: 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर किम गार्थ ने कवर में कमाल का कैच पकड़ा। उन्होंने पीछे की ओर दौड़ते हुए यह कैच पकड़ा। यह विकेट तनुजा कंवर ने लिया।

  • पांचवां : स्नेह राणा ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर वॉन्ग को कैच एंड बोल्ड किया।

  • छठा : 19वें ओवर की चौथी बॉल पर हुमायरा काजी को हरलीन देओल ने रनआउट कर दिया। बाउंड्री से आए हरलीन के थ्रो पर सदरलैंड ने काजी को नॉन स्ट्राइक पर आउट किया।

  • सातवां : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर गार्डनर ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को हरलीन के हाथों कैच कराया। हरलीन ने कमाल का कैच पकड़ा।

  • आठवां : 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर गार्डनर ने अमनजोत कौर को डंकली के हाथों कैच कराया।


  • Mumbai Indians 5th consecutive win Mumbai beat Gujarat Mumbai beat by 55 runs Kaur scored Atishi 51 Healy-Brunt took 3-3 wickets मुंबई इंडियंस की लगातार 5वीं जीत मुंबई ने गुजरात को हराया मुंबई ने 55 रनों से हराया कौर ने बनाए आतिशी 51 रन हेली-ब्रंट ने लिए 3-3 विकेट