स्पोर्ट्स डेस्क. मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में लगातार 5वीं जीत दर्ज की है। टीम ने गुजरात जायंट्स को 55 रनों से हराया है। इस जीत के दम पर टीम ने प्ले ऑफ के लिए दावेदारी मजबूत कर ली है। बतौर होस्ट खेल रही मुंबई की टीम ने अपने सभी 5 मुकाबले जीते हैं। वह पॉइंट टेबल में सबसे ज्यादा 10 अंक लेकर टॉप पोजिशन पर है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में गुजरात की बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना सकीं।
Make that 5️⃣ wins in a row! ????
Another dominating performance by @mipaltan
View Scorecard ▶️ https://t.co/Hr0F1X3aj4#TATAWPL | #MIvGG pic.twitter.com/8XV0CpVS8n
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 14, 2023
गुजरात का विकेट पतन
- पहला: पहले ही ओवर में नैटली सीवर ब्रंट ने सोफिया डंकली को LBW कर दिया।
कप्तान हरमनप्रीत का अर्धशतक, मुंबई ने बनाए 162 रन
All the wayyy! ????@YastikaBhatia with the first MAXIMUM of the match ????
Follow the match ▶️ https://t.co/Hr0F1X3aj4#TATAWPL | #MIvGG pic.twitter.com/zZyiJucjlr
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 14, 2023
ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर (51 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि ओपनर यस्तिका भाटिया ने 44 और नैटली सीवर ने 36 रन का योगदान दिया।
गुजरात की ओर से एश्ले गार्डनर ने तीन विकेट लिए। किम गार्थ, स्नेह राणा और तनुजा कंवर को एक-एक विकेट मिला।
पहले ओवर में गंवाया मैथ्यूज का विकेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने पहले ही ओवर में हेली मैथ्यूज का विकेट गंवा दिया। उन्हें एश्ले गार्डनर ने कैच आउट कराया। उनके बाद नैटली सीवर और यस्तिका भाटिया ने पावरप्ले में और विकेट नहीं जाने दिया। 6 ओवरों के बाद टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।
मुंबई के विकेट पतन
BULLSEYE ????
A sensational direct-hit from @imharleenDeol ????????
Follow the match ▶️ https://t.co/Hr0F1X3aj4#TATAWPL | #MIvGG pic.twitter.com/hkOMKGzo0T
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 14, 2023
- पहला: पहले ओवर की चौथी बॉल एश्ले गार्डनर ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। हेली मैथ्यूज बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन कवर्स पर सोफिया डंकली को कैच दे बैठीं। मैथ्यूज 2 बॉल खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल सकीं।