मुंबई इंडियंस बनी WPL की पहली चैंपियन, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया; नैटली सीवर की फिफ्टी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मुंबई इंडियंस बनी WPL की पहली चैंपियन, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया; नैटली सीवर की फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क. मुंबई इंडियंस ने पहले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई से नैटली सीवर ने फिफ्टी जड़ी। वह 60 रन बनाकर अमीलिया केर (14*) के साथ नाबाद रहीं। पहली पारी में मुंबई से हेली मैथ्यूज और इजाबेल वॉन्ग ने 3-3 विकेट लिए।







— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023







— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023





मुंबई को मिले 6 करोड़





फाइनल मुकाबला जीतने वाली मुंबई इंडियंस को विमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल जीतने पर 6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी इनाम में मिली। दूसरे नंबर पर रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ और एलिमिनेटर हार कर तीसरे नंबर पर रहने वाली यूपी वॉरियर्ज को एक करोड़ रुपए मिले। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स को टीम को बगैर प्राइज मनी के संतोष करना पड़ा।







— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023





विमेंस प्रीमियर लीग 2023







  • सबसे ज्यादा रनः मैग लेनिंग, 345 रन (दिल्ली कैपिटल्स)



  • सबसे ज्यादा विकेटः हेली मैथ्यूज, 16 विकेट (मुंबई इंडियंस)


  • सबसे ज्यादा छक्केः शेफाली वर्मा और सोफी डिवाइन, 16-16 छक्के


  • सबसे ज्यादा औसतः नेटली सीवर ब्रंट, 66.4 (मुंबई इंडियंस)


  • सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेटः शेफाली वर्मा, 185.29 (दिल्ली कैपिटल्स)






  • 132 रन के टारगेट में मुंबई के पावरप्ले में गिरे 2 विकेट





    132 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में यस्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया। चौथे ही ओवर में हेली मैथ्यूज भी कैच आउट हो गईं। टीम 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन ही बना सकीं।





    मुंबई के विकेट पतन 







    • पहला: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल राधा यादव ने फ्लाइटेड फेंकी। यस्तिका भाटिया आगे निकलकर शॉट खेलने गईं, लेकिन डीप मिड-विकेट पर कैच आउट हो गईं। यस्तिका ने 4 बॉल पर 3 रन बनाए।



  • दूसरा: चौथी ओवर की चौथी बॉल जेस जोनासेन ने फ्लाइटेड बॉल फेंकी। हेली मैथ्यूज ने चिप किया, लेकिन शॉर्ट मिड-ऑन पर अरुंधति रेड्डी को कैच दे बैठीं। मैथ्यूज ने 12 बॉल पर 13 रन बनाए।


  • तीसरा: 17वें ओवर की पहली बॉल पर एक रन लेने की कोशिश में हरमनप्रीत कौर रनआउट हो गईं।






  • इससे पहले दिल्ली की ओर से मेग लेनिंग ही बना पाई 29 बॉल में 35 रन 





    पहली पारी में दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ही टिक कर खेल सकीं। लेकिन 29 बॉल में 35 रन बनाकर रनआउट हो गईं। राधा यादव और शिखा पांडे 27-27 रन बनाकर नाबाद लौटीं। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 24 बॉल में 52 रन जोड़े। इनके अलावा मारियन कैप (18) और शेफाली वर्मा (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं। दिल्ली की बाकी बैटर्स में जेमिमा रोड्रिग्ज (9), जेस जोनासेन (2), मिन्नु मणि (1), तानिया भाटिया (0), एलिस कैप्सी (0) और अरुंधति रेड्डी (0) कुछ खास नहीं कर सकीं। मुंबई से इजाबेल वॉन्ग और हेली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट लिए। मुंबई की अमीलिया केर को 2 विकेट मिले और एक बैटर रन आउट हुईं।





    दिल्ली ने पावरप्ले में गंवाए 3 विकेट





    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में शेफाली और कैप्सी के विकेट गंवा दिए। पांचवें ही ओवर में जेमिमा भी कैच आउट हो गईं। तीनों ही विकेट इजाबेल वॉन्ग ने फुल टॉस पर लिए। पावरप्ले के 6 ओवरों में दिल्ली 3 विकेट पर 38 रन ही बना सकी।





    दिल्ली का विकेट पतन







    — Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023







    • पहला: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल इजाबेल वॉन्ग ने फुल टॉस फेंकी। शेफाली वर्मा पॉइंट अमीलिया केर को कैच दे बैठीं। शेफाली ने 4 बॉल पर 11 रन बनाए।



  • दूसरा: दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल इजाबेल वॉन्ग ने फुल टॉस फेंकी। एलिस कैप्सी कवर्स पर अमनजोत कौर को कैच दे बैठीं। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।


  • तीसरा: पांचवें ओवर की दूसरी बॉल इजाबेल वॉन्ग ने फुल टॉस फेंकी। जेमिमा रोड्रिग्ज ने पॉइंट पर हेली मैथ्यूज को कैच दे दिया। रोड्रिग्ज ने 8 बॉल पर 9 रन बनाए।


  • चौथा: 11वें ओवर की चौथी बॉल अमीलिया केर ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। मारियन कैप बैकफुट डिफेंस करने गईं, लेकिन कैच आउट हो गईं। कैप ने 21 बॉल पर 18 रन बनाए।


  • पांचवां: 12वें की चौथी बॉल पर एक रन लेने की कोशिश में मेग लेनिंग रनआउट हो गईं। उन्होंने 29 बॉल पर 25 रन बनाए।


  • छठा: 13वें ओवर की आखिरी बॉल अमीलिया केर ने गुड लेंथ पर फेंकी। अरुंधति रेड्डी ने स्वीप किया, लेकिन शॉर्ट फाइन लेग पर साइका इशाक के हाथों कैच हो गईं। अरुंधति अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।


  • सातवां: 14वें ओवर की दूसरी बॉल हेली मैथ्यूज ने गुड लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी। जेस जोनासेन ने सामने की ओर मैथ्यूज को ही कैच दे दिया। जेस ने 11 बॉल पर 2 रन बनाए


  • आठवां: 16वें ओवर की चौथी बॉल हेली मैथ्यूज ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड फेंकी। मिन्नु मणि ने आगे निकलकर शॉट खेलने गईं, लेकिन बॉल मिस कर गईं। मिन्नु ने 9 बॉल पर एक रन बनाया।


  • नौवां: 16वें ओवर की आखिरी बॉल हेली मैथ्यूज ने गुड लेंथ पर फ्लाइटे फेंकी। तानिया भाटिया बोल्ड हो गईं, वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।






  • टूर्नामेंट में ऐसा रहा मुंबई इंडियंस का सफर







    • पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हराया। 65 रन बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।



  • दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 9 विकेट से हराया। हेली मैथ्यूज ने 77 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।


  • तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। 3 विकेट चटकाने वाली साइका इशाक प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।


  • चौथे मैच में यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया। 53 रन बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।


  • पांचवें मैच में गुजरात जायंट्स को 55 रन से हराया। 51 रन बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।


  • 6वें मैच में यूपी वॉरियर्स ने 5 विकेट से शिकस्त दी।


  • 7वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से हराया।


  • 8वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 4 विकेट से हराया। 3 विकेट लेने और 31 रन बनाने वाली अमीलिया केर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।


  • एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराया। 72 रन बनाने और 1 विकेट लेने वाली नेटली सीवर ब्रंट प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।


  • फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया।




  • Women's Premier League Final Mumbai Indians became champions beat Delhi Capitals by 7 wickets Natalie Seaver's Fifty विमेंस प्रीमियर लीग फाइनल मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया नैटली सीवर की फिफ्टी