स्पोर्ट्स डेस्क. मुंबई इंडियंस ने पहले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई से नैटली सीवर ने फिफ्टी जड़ी। वह 60 रन बनाकर अमीलिया केर (14*) के साथ नाबाद रहीं। पहली पारी में मुंबई से हेली मैथ्यूज और इजाबेल वॉन्ग ने 3-3 विकेट लिए।
????.????.????.????.????.????.????.????.????! ????@mipaltan captain @ImHarmanpreet receives the #TATAWPL Trophy from BCCI President Roger Binny and BCCI Honorary Secretary @JayShah ???????? pic.twitter.com/ZWoyslGTz8— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
????.????.????.????.????.????.????.????.????! ????@mipaltan captain @ImHarmanpreet receives the #TATAWPL Trophy from BCCI President Roger Binny and BCCI Honorary Secretary @JayShah ???????? pic.twitter.com/ZWoyslGTz8
???????????????????????????????????????? ???????????? ???????????????????????? ???????????????????????????????????? ???????? #????????????????????????????!CONGRATULATIONS @mipaltan ????????#TATAWPL | #DCvMI | #Final pic.twitter.com/2NqPLqk9gW— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
???????????????????????????????????????? ???????????? ???????????????????????? ???????????????????????????????????? ???????? #????????????????????????????!CONGRATULATIONS @mipaltan ????????#TATAWPL | #DCvMI | #Final pic.twitter.com/2NqPLqk9gW
मुंबई को मिले 6 करोड़
फाइनल मुकाबला जीतने वाली मुंबई इंडियंस को विमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल जीतने पर 6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी इनाम में मिली। दूसरे नंबर पर रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ और एलिमिनेटर हार कर तीसरे नंबर पर रहने वाली यूपी वॉरियर्ज को एक करोड़ रुपए मिले। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स को टीम को बगैर प्राइज मनी के संतोष करना पड़ा।
????????????????????????????????! @mipaltan captain @ImHarmanpreet with the prestigious #TATAWPL Trophy ????????#DCvMI | #Final pic.twitter.com/JhnGLS5wku— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
????????????????????????????????! @mipaltan captain @ImHarmanpreet with the prestigious #TATAWPL Trophy ????????#DCvMI | #Final pic.twitter.com/JhnGLS5wku
विमेंस प्रीमियर लीग 2023
132 रन के टारगेट में मुंबई के पावरप्ले में गिरे 2 विकेट
132 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में यस्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया। चौथे ही ओवर में हेली मैथ्यूज भी कैच आउट हो गईं। टीम 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन ही बना सकीं।
मुंबई के विकेट पतन
इससे पहले दिल्ली की ओर से मेग लेनिंग ही बना पाई 29 बॉल में 35 रन
पहली पारी में दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ही टिक कर खेल सकीं। लेकिन 29 बॉल में 35 रन बनाकर रनआउट हो गईं। राधा यादव और शिखा पांडे 27-27 रन बनाकर नाबाद लौटीं। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 24 बॉल में 52 रन जोड़े। इनके अलावा मारियन कैप (18) और शेफाली वर्मा (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं। दिल्ली की बाकी बैटर्स में जेमिमा रोड्रिग्ज (9), जेस जोनासेन (2), मिन्नु मणि (1), तानिया भाटिया (0), एलिस कैप्सी (0) और अरुंधति रेड्डी (0) कुछ खास नहीं कर सकीं। मुंबई से इजाबेल वॉन्ग और हेली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट लिए। मुंबई की अमीलिया केर को 2 विकेट मिले और एक बैटर रन आउट हुईं।
दिल्ली ने पावरप्ले में गंवाए 3 विकेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में शेफाली और कैप्सी के विकेट गंवा दिए। पांचवें ही ओवर में जेमिमा भी कैच आउट हो गईं। तीनों ही विकेट इजाबेल वॉन्ग ने फुल टॉस पर लिए। पावरप्ले के 6 ओवरों में दिल्ली 3 विकेट पर 38 रन ही बना सकी।
दिल्ली का विकेट पतन
RUN-OUT!This could be a game-changing moment in the #Final ????#MI require 21 runs in 13 ballsFollow the match ▶️ https://t.co/N0U4wKUU0z#TATAWPL | #DCvMI pic.twitter.com/07zZ613Bbn— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
RUN-OUT!This could be a game-changing moment in the #Final ????#MI require 21 runs in 13 ballsFollow the match ▶️ https://t.co/N0U4wKUU0z#TATAWPL | #DCvMI pic.twitter.com/07zZ613Bbn
टूर्नामेंट में ऐसा रहा मुंबई इंडियंस का सफर
No comment yet