MUMBAI. मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान पर वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का पहला मुकाबला हुआ। यह मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच हुआ। मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रन के बड़े अंतर से हराया। मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में गुजरात की बल्लेबाज 15.1 ओवर में 64 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दयालन हेमलता ने नाबाद 29 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। जीत का सेहरा लेफ्ट आर्म स्पिनर साइका इशाक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के सिर बंधा। इशाक ने 3.1 ओवर में 4 विकेट चटकाए। वहीं, कप्तान कौर ने लीग की पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने 14 चौकों से सजी 65 रनों की आतिशी पारी खेली।
Saika Ishaque and Amelia Kerr have been unplayable tonight ????
Yeh raha proof ???????? #OneFamily #MumbaIndians #WPL2023 #GGvMIpic.twitter.com/g19J2cK1c8
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 4, 2023
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 65 रन बनाए
मुंबई की पारी में कप्तान हरमनप्रीत ने 65 रनों की पारी खेली, जबकि ओपनर हेली मैथ्यूज ने 47 रन का योगदान दिया। अमीलिया केर 45 रन पर नाबाद रहीं। गुजरात के लिए स्नेह राणा को दो विकेट मिले। एश्ले गार्डनर, तनुजा कंवर और जार्जिया वेयरहम के हिस्से एक-एक विकेट आया।
मुंबई ने गुजरात के ऐसे झटके विकेट
- पहला : हरलीन थर्ड मैन की दिशा में कैच आउट हुई। उन्हें नेटली सीवर की बॉल पर इजाबेल वॉन्ग ने कैच किया।
ऐसे गिरे मुंबई के विकेट
- पहला: तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर तनुजा कंवर ने यस्तिका भाटिया को जॉर्जिया वेयरहेम के हाथों कैच कराया।
वूमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा और कृति ने किया डांस
वूमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा और कृति ने डांस किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के धमाकेदार डांस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कियारा के बाद कृति सेनन और हिप हॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने भी परफॉर्म किया। करीब 40 मिनट चली सेरेमनी के बाद टूर्नामेंट की ट्रॉफी रिवील की गई। मंदिरा बेदी ने सेरेमनी होस्ट की।