वूमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन; पहले मैच में 143 रन से जीती मुंबई इंडियंस, 15.1 ओवर में 64 रन ही बना सकी गुजरात जायंट्स

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
वूमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन; पहले मैच में 143 रन से जीती मुंबई इंडियंस,  15.1 ओवर में 64 रन ही बना सकी गुजरात जायंट्स

MUMBAI. मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान पर वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का पहला मुकाबला हुआ। यह मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच हुआ। मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रन के बड़े अंतर से हराया। मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में गुजरात की बल्लेबाज 15.1 ओवर में 64 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दयालन हेमलता ने नाबाद 29 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। जीत का सेहरा लेफ्ट आर्म स्पिनर साइका इशाक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के सिर बंधा। इशाक ने 3.1 ओवर में 4 विकेट चटकाए। वहीं, कप्तान कौर ने लीग की पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने 14 चौकों से सजी 65 रनों की आतिशी पारी खेली।







— Mumbai Indians (@mipaltan) March 4, 2023





कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 65 रन बनाए





मुंबई की पारी में कप्तान हरमनप्रीत ने 65 रनों की पारी खेली, जबकि ओपनर हेली मैथ्यूज ने 47 रन का योगदान दिया। अमीलिया केर 45 रन पर नाबाद रहीं। गुजरात के लिए स्नेह राणा को दो विकेट मिले। एश्ले गार्डनर, तनुजा कंवर और जार्जिया वेयरहम के हिस्से एक-एक विकेट आया। 





publive-image





मुंबई ने गुजरात के ऐसे झटके विकेट 







  • पहला : हरलीन थर्ड मैन की दिशा में कैच आउट हुई। उन्हें नेटली सीवर की बॉल पर इजाबेल वॉन्ग ने कैच किया।



  • दूसरा : एश्ले गार्डनर को दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर ​​​​​​इजाबेल वॉन्ग ने हेली मैथ्यूज के हाथों कैच कराया।


  • तीसरा : तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर नेटली सीवर ने सब्बिनेनी मेघना को बोल्ड किया।


  • चौथा : एनाबेल सदरलैंड 6 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें साइका इशाक ने बोल्ड कर दिया।


  • पांचवां : 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर इशाक ने बोल्ड कर दिया।


  • छठा : अमीलिया केर ने स्नेह राणा को LBW कर दिया।


  • सातवां: अमीलिया केर ने 8वें ओवर की चौथी बॉल पर कवर्स की दिशा में नेटली सीवर के हाथों कैच कराया।


  • आठवां : मानसी जोशी को साइका इशाक ने LBW कर दिया।


  • नौवां : साइका इशाक ने मोनिका पटेल को बोल्ड कर दिया।






  • ऐसे गिरे मुंबई के विकेट







    • पहला: तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर तनुजा कंवर ने यस्तिका भाटिया को जॉर्जिया वेयरहेम के हाथों कैच कराया।



  • दूसरा: नेटली सीवर ब्रंट को जॉर्जिया वेयरहम ने मिडऑफ के ऊपर स्नेह राणा के हाथों कैच कराया।


  • तीसरा : ओपनर हेली मैथ्यूज को एश्ले गार्डनर ने 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर बोल्ड किया।


  • चौथा : कप्तान हरमनप्रीत कौर स्नेह राणा की बॉल पर हेमलता के हाथों कैच कराया।


  • पांचवां : 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर पूजा वस्त्राकर मोनिका पटेल के हाथों कैच आउट हुईं। उन्हें स्नेह राणा ने चलता किया।






  • वूमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा और कृति ने किया डांस





    वूमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा और कृति ने डांस किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के धमाकेदार डांस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कियारा के बाद कृति सेनन और हिप हॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने भी परफॉर्म किया। करीब 40 मिनट चली सेरेमनी के बाद टूर्नामेंट की ट्रॉफी रिवील की गई। मंदिरा बेदी ने सेरेमनी होस्ट की।



    Mumbai Indians मुंबई इंडियंस विमेंस प्रीमियर लीग Women Premier League Gujarat Giants Mumbai Indians won by 143 runs गुजरात जायंट्स मुंबई इंडियंस 143 रन से जीती