मुंबई 6 विकेट से जीती; 24 पारियों के बाद रोहित की फिफ्टी, दिल्ली की ओर से वार्नर-अक्षर ने जड़े अर्धशतक

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मुंबई 6 विकेट से जीती; 24 पारियों के बाद रोहित की फिफ्टी, दिल्ली की ओर से वार्नर-अक्षर ने जड़े अर्धशतक

स्पोर्ट्स डेस्क. 19वें ओवर में आए दो छक्कों और रोहित-इशान-तिलक की पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में पहली जीत हासिल की है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने दिल्ली के खिलाफ पहली बार 170+ का स्कोर चेज किया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 172 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई से टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने 19वें ओवर में 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। इनसे पहले रोहित शर्मा ने 65, तिलक वर्मा ने 41 और इशान किशन ने 31 रन बनाए।




— Mumbai Indians (@mipaltan) April 11, 2023



मुंबई के विकेट पतन




— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2023




  • पहला: 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर इशान किशन रनआउट हो गए।


  • दूसरा : 16वें ओवर की 5वीं बॉल पर मुकेश कुमार ने तिलक वर्मा को मनीष पांडेय के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : सूर्यकुमार को मुकेश कुमार ने 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।

  • चौथा: 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर मुश्तफिजुर रहमान ने रोहित शर्मा को विकेटकीपर अभिषेक के हाथों कैच कराया।



  • 24 पारियों के बाद रोहित का अर्धशतक



    मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने IPL में 808 दिन बाद फिफ्टी लगाई। उन्होंने आखिरी बार 23 अप्रैल 2021 को पंजाब किंग्स के खिलाफ 52 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। उस पारी के बाद रोहित ने 25 पारियां खेलीं, लेकिन एक में भी 50 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सके।



    इससे पहले... पावरप्ले में दिल्ली की संभली शुरुआत



    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप की। शॉ 10 बॉल में 15 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर ने फिर मनीष पांडे के साथ पारी आगे बढ़ाई और टीम ने 6 ओवर में 51 रन बनाए।



    वॉर्नर-अक्षर के पचास के बाद भी दिल्ली 172 पर सिमटी



    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली 19.4 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। डेविड वॉर्नर ने 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 25 बॉल पर 54 रन बना डाले। टीम के शेष बैटर फ्लॉप रहे। दोनों ही टीमें पहली जीत की तलाश में उतरी हैं। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मुंबई के खिलाफ भी फिफ्टी लगाई। यह पारी भी बेहद धीमी रही। उन्होंने 43 बॉल में अपना अर्धशतक लगाया। यह उनके IPL करिअर की 58वीं फिफ्टी है। IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी उन्हीं के नाम है।



    दिल्ली के विकेट पतन




    — IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2023




    • पहला: चौथे ओवर की चौथी बॉल पर शौकीन ने पृथ्वी शॉ को स्क्वैयर लेग पर कैच कराया।


  • दूसरा : 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर पीयूष चावला ने मनीष पांडेय को बेहरनडॉर्फ के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : यश धुल 10वें ओवर की 5वीं बॉल पर आउट हुए। वे राइली मेरिडिथ के ओवर में निहाल को कैच दे बैठे।

  • चौथा : पीयूष चावला ने 11वें ओवर की चौथी बॉल पर पॉवेल को LBW कर दिया।

  • पांचवां : 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर पीयूष चावला ने ललित यादव को बोल्ड कर दिया।

  • छठा : 19वें ओवर की पहली बॉल पर बेहरनडॉर्फ ने अक्षर पटेल को अरशद खान के हाथों कैच कराया।

  • सातवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल जेसन बेहरनडॉर्फ ने ऑफ स्टंप पर लेग कटर फेंकी। डेविड वॉर्नर शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच आउट हो गए। वॉर्नर ने 47 बॉल पर 51 रन बनाए।

  • आठवां: 19वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप यादव एक रन लेने की कोशिश में शून्य पर रन आउट हो गए। 

  • नौवां: 19वें ओवर की आखिरी बॉल बेहरनडॉर्फ ने शॉर्ट पिच फेंकी। अभिषेक पोरेल कैच आउट हो गए। 

  • दसवां: 20वें ओवर की चौथी बॉल राइली मेरिडिथ ने यॉर्कर फेंकी। एनरिक नॉर्त्या 5 रन पर बोल्ड हो गए। 


  • IPL-2023 Mumbai V/s Delhi Mumbai won by 6 wickets Rohit's Fifty Warner-Akshar hit half-centuries मुंबई V/s दिल्ली मुंबई 6 विकेट से जीता रोहित की फिफ्टी वार्नर-अक्षर ने जड़े अर्धशतक