/sootr/media/post_banners/04f5d44a561bea857202a47f7c574d8eba5932d8bcc75f35ed73035aa6c387eb.jpeg)
DELHI. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला रांची में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड ने 177 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 में भारत को 21 रन से हरा दिया है।
सूर्यकुमार ने 47 रन और वॉशिंगटन ने 50 रन की पारी खेली
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें
भारतीय टीम 15 महीने बाद टी-20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड से हारी है
यह हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम की दूसरी हार है। इससे पहले टीम श्रीलंका से हारी थी। वहीं, भारतीय टीम पिछले करीब 15 महीने बाद टी-20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड से हारी है। इस मैच से पहले इस फॉर्मेट में कीवी टीम से भारत को पिछली हार 31 अक्तूबर 2021 को मिली थी। तब टी20 वर्ल्ड कप में दुबई में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।
अर्शदीप ने चार ओवर में 51 रन लुटाए
मैच में सूर्यकुमार और सुंदर के अलावा भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही। सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं, भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। अर्शदीप ने चार ओवर में 51 रन लुटाए थे। उमरान ने एक ओवर में 16 रन, मावी ने दो ओवर में 19 रन और हार्दिक ने तीन ओवर में 33 रन लुटाए थे।
हार्दिक-सूर्या के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
10 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाकर 74 रन बना लिए हैं। 15 रन पर भारत को तीसरा झटका लगा था। उसके बाद से कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली है। दोनों ने अभी तक 41 गेंदों में 59 रन की साझेदारी निभा ली है। सूर्या फिलहाल 27 गेंदों पर 39 रन और हार्दिक 16 गेंदों में 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को अब भी 100+ रन की जरूरत है।