PAK ने इंडिया को हराया: U19 के मैच में भारत के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए

author-image
एडिट
New Update
PAK ने इंडिया को हराया: U19 के मैच में भारत के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए

अंडर-19 एशिया कप के मैच में पाकिस्तान ने इंडिया (India vs pakistan) को 2 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 238 रन का टारगेट खड़ा किया था। जिसके जवाब में उतरी पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की। टीम इंडिया (U19 Asia cup) की ओर से सबसे ज्यादा आराध्य यादव (Aaradhya Yadav) ने 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा 6 बैट्समेन दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर फेल

इस मैच में भारत के बल्लेबाजों ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और शुरुआती पांच में से चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ओपनर अंगक्रिस रघुवंशी और कप्तान यश धुल बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं उपकप्तान रशीद ने छह और निशांत सिंधू ने आठ रन बनाए। राज बावा भी 25 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि आराध्य के 50, कौशल के 32 और राजवर्धन के 33 रन की बदौलत भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा। 

आखिरी ओवर का रोमांच

भारत की तरफ से आखिरी ओवर रवि कुमार ने किया। रवि ने पहली गेंद पर जीशान जमीर को आउट कर दिया। इसके बाद 5 गेंद पर पाक को 8 रनों की जरूरत थी। ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर एक-एक रन मिला। चौथी गेंद पर 2 रन मिले। पांचवीं गेंद पर 2 रन मिले। आखिरी गेंद पर पाक को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी। आखिरी गेंद पर अहमद खान ने चौका लगाकर पाकिस्तान को 2 विकेट से जीत दिला दी। वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जीशान जमीर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए हैं, जबकि दो विकेट अवैस अली के नाम रहे हैं। माज सदाकत को भी एक विकेट मिला।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

India Vs Pakistan Indian team TheSootr Asia Cup match पाकिस्तान Vs इंडिया U19 मैच PAK ने इंडिया को हराया U19 Asia cup Aaradhya Yadav एशिया कप का मैच