मुंबई के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 13 रन से जीता पंजाब; अर्शदीप ने लिए 4 विकेट, आखिरी ओवर में 16 रन बचाए

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मुंबई के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 13 रन से जीता पंजाब; अर्शदीप ने लिए 4 विकेट, आखिरी ओवर में 16 रन बचाए

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 16 रन डिफेंड किए। उन्होंने तिलक वर्मा और नेहल वाधेरा को 2 लगातार गेंदों पर बोल्ड कर पंजाब झोली में जीत डाल दी। दोनों ही गेंदों पर बैटर के मिडिल स्टंप पर टूटे। अर्शदीप ने मैच में 4 विकेट लिए। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मुंबई में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई। शिखर धवन इंजरी के चलते आज का मैच भी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सैम करन ही कप्तानी कर रहे हैं। पंजाब ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए। पंजाब ने सैम करन की फिफ्टी और जितेश शर्मा की विस्फोटक पारी के दम 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाए थे। 




— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023



रोहित-ग्रीन ने संभाली मुंबई की पारी



पावरप्ले में ईशान किशन का विकेट गंवाने के बाद रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन ने मुंबई की पारी संभाली। दोनों ने पावरप्ले में टीम का स्कोर 58 तक पहुंचाया। 10वें ओवर में रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से कैमरून ग्रीन ने सूर्यकुमार यादव के साथ पार्टनरशिप की। ग्रीन 67 और और सूर्या 57 रन बनाकर आउट हुए। 18वें ओवर में सूर्या के विकेट के बाद मुंबई को टारगेट से 13 रन दूर रह गई। टीम के बाकी बैटर्स में ईशान किशन ने 1, तिलक वर्मा ने 3, टिम डेविड ने 25 और जोफ्रा आर्चर ने 1 रन बनाया। नेहल वाधेरा शून्य के स्कोर पर बोल्ड हो गए। पंजाब से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए। वहीं नाथन एलिस और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला।



चावला ने 2 विकेट लिए



मुंबई से पहली पारी में पीयूष चावला और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए। अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरनडॉर्फ और जोफ्रा आर्चर को 1-1 विकेट मिला। पंजाब से सैम करन ने 29 गेंद में 55 और हरप्रीत भाटिया ने 28 गेंद पर 41 रन बनाए। उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 11, प्रभसिमरन सिंह ने 26, अथर्व तायड़े ने 29, लियाम लिविंगस्टोन ने 10 और हरप्रीत बरार ने 5 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 7 गेंदों में 4 छक्कों के सहारे 25 रन बनाए।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023



इससे पहले... पंजाब ने आखिरी 5 ओवर में 96 रन बने




— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023



टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने तीसरे ही ओवर में मैथ्यू शॉर्ट का विकेट गंवा दिया। लेकिन पहले विकेट के बाद प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायड़े ने टीम को संभाला। दोनों ने पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 58 रन बना दिए। पंजाब किंग्स ने आखिरी 5 ओवरों में 96 रन बनाए। शुरुआत अर्जुन के ओवर में 31 रन बनने के साथ हुई। 18वें ओवर में कैमरून ग्रीन ने 25 रन दिए। 17वें में 13, 19वें में 10 और 20वें ओवर में 17 रन आए। इस तरह पंजाब ने 30 गेंदों पर 96 रन जोड़े। आखिरी ओवरों में जितेश शर्मा ने 7 गेंदों पर 25 रन बनाए।



सीजन का सबसे महंगा ओवर अर्जुन के नाम



मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड अर्जुन तेंदुलकर के नाम हो गया है। उन्होंने पारी के 16वें ओवर में 31 रन दिए। ओवरऑल मुंबई के लिए सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड डेनियल सैम्स के नाम है। उन्होंने पिछले साल एक ओवर में 35 रन दिए थे। अर्जुन ने इस सीजन का सबसे महंगा ओवर फेंकने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। उनसे पहले गुजरात टाइटंस के यश दयाल ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक ओवर में 31 रन दिए थे।



ऐसे गिरे पंजाब के विकेट...




— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023



पहला: तीसरे ओवर की तीसरी बॉल कैमरून ग्रीन ने शॉर्ट पिच फेंकी। मैथ्यू शॉर्ट 30-यार्ड सर्कल में मिड-विकेट पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 11 रन बनाए।

दूसरा: 7वें ओवर की चौथी बॉल अर्जुन तेंदुलकर ने यॉर्कर फेंकी। प्रभसिमरन सिंह इस पर LBW हो गए। उन्होंने 26 रन बनाए।

तीसरा: 10वें ओवर की दूसरी बॉल पीयूष चावला ने वाइड फेंकी। लियाम लिविंगस्टोन इस पर स्टंपिंग आउट हो गए। उन्होंने 10 रन बनाए।

चौथा: 10वें ओवर की चौथी गेंद पीयूष चावला ने गुड लेंथ पर फेंकी। अथर्व तायड़े बोल्ड हो गए। उन्होंने 29 रन बनाए।

पांचवां: 18वें ओवर की चौथी बॉल कैमरून ग्रीन ने यॉर्कर फेंकी। हरप्रीत सिंह भाटिया बोल्ड हो गए।

छठा: 19वें ओवर की आखिरी गेंद जोफ्रा आर्चर ने शॉर्ट पिच फेंकी। सैम करन कैच आउट हो गए। उन्होंने 55 रन बनाए।

सातवां: 20वें ओवर की चौथी बॉल जेसन बेहरनडॉर्फ ने स्लोअर बॉल फेंकी। जितेश शर्मा बोल्ड हो गए। उन्होंने 25 रन बनाए।

आठवां: 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर हरप्रीत बरार रन आउट हो गए। उन्होंने 5 रन बनाए।


IPL Punjab V/s Mumbai Punjab won by 13 runs Arshdeep saved 16 runs in the last over Arshdeep took 4 wickets IPL पंजाब V/s मुंबई 13 रन से जीता पंजाब अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 16 रन बचाए अर्शदीप के 4 विकेट