स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज का रोमांचक मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए LSG ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में PBKS ने 19.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
Shahrukh Khan seals it for Punjab Kings!
LSG fight hard but wasn't enough!#IPL2023 #LSGvsPBKS #KLRahul #ShikharDhawan #TataIPL #LucknowSuperGiants #PunjabKingspic.twitter.com/x0m5ApqaGe
— OneCricket (@OneCricketApp) April 15, 2023
पंजाब के विकेट पतन
- पहला: पहले ओवर की तीसरी बॉल युद्धवीर सिंह चरक ने बैक ऑफ लेंथ फेंकी। अथर्व तायड़े थर्ड मैन पर कैच आउट हो गए।
केएल राहुल ने 56 बॉल पर 74 रन की पारी खेली
लखनऊ से कप्तान केएल राहुल ने 56 बॉल पर 74 रन की पारी खेली। राहुल ने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का जमाया। सैम करन ने तीन विकेट झटके, जबकि कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट मिला।
पावरप्ले में 6 ओवर में बगैर नुकसान के 49 रन बनाए
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ को केएल राहुल और काइल मेयर्स ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने टीम के लिए 6 ओवर में बगैर नुकसान के 49 रन बनाए। मेयर्स 29 रन बनाकर 8वें ओवर में आउट हुए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पावरप्ले में तेज शुरुआत की। फिर मेयर्स और हुड्डा के विकेट गिरने के बाद क्रुणाल पंड्या के साथ पारी आगे बढ़ाई। उन्होंने टीम का स्कोर 13वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और 40 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। वह 74 रन बनाकर 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह का शिकार हुए। इस IPL सीजन में राहुल की यह पहली ही हाफ सेंचुरी है। इस पारी के साथ उन्होंने 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
लखनऊ से और कोई नहीं टिका
लखनऊ के बाकी बैटर्स में काइल मेयर्स ने 29, दीपक हुड्डा ने 2, क्रुणाल पंड्या ने 18, मार्कस स्टोइनिस ने 15 रन बनाए। कृष्णप्पा गौतम और निकोलस पूरन अपना खाता नहीं खोल सके। आयुष बडोनी 5 और रवि बिश्नोई 3 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे।
लखनऊ के विकेट के पतन
- पहला: 8वें ओवर की चौथी बॉल हरप्रीत बरार ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। काइल मेयर्स स्क्वेयर लेग पर कैच आउट हो गए।