रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीता पंजाब: LSG सीजन में दूसरा मैच हारी; सिकंदर रजा, शाहरुख और करन रहे गेमचेंजर

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीता पंजाब: LSG सीजन में दूसरा मैच हारी; सिकंदर रजा, शाहरुख और करन रहे गेमचेंजर

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज का रोमांचक मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए LSG ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में PBKS ने 19.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।




— OneCricket (@OneCricketApp) April 15, 2023



पंजाब के विकेट पतन



publive-image




  • पहला: पहले ओवर की तीसरी बॉल युद्धवीर सिंह चरक ने बैक ऑफ लेंथ फेंकी। अथर्व तायड़े थर्ड मैन पर कैच आउट हो गए।


  • दूसरा: तीसरे ओवर की दूसरी बॉल युद्धवीर ने इन स्विंगिंग फुलर लेंथ फेंकी। प्रभसिमरन सिंह बोल्ड हो गए। उन्होंने 4 रन बनाए।

  • तीसरा: छठे ओवर की आखिरी बॉल कृष्णप्पा गौतम ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। मैथ्यू शॉर्ट मिड-ऑफ पर कैच आउट हुए।

  • चौथा: 11वें ओवर की आखिरी बॉल क्रुणाल पंड्या की गेंद पर हरप्रीत भाटिया ने फ्लिक किया, लेकिन कैच आउट हो गए।

  • पांचवां: 15वें ओवर की तीसरी बॉल रवि बिश्नोई ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। सैम करन लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो गए।

  • छठा: 16वें ओवर की मार्क वुड पांचवीं बॉल पर जितेश शर्मा ने ड्राइव किया और केएल राहुल के डाइविंग कैच का शिकार हो गए। 



  • केएल राहुल ने 56 बॉल पर 74 रन की पारी खेली



    लखनऊ से कप्तान केएल राहुल ने 56 बॉल पर 74 रन की पारी खेली। राहुल ने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का जमाया। सैम करन ने तीन विकेट झटके, जबकि कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट मिला।



    पावरप्ले में 6 ओवर में बगैर नुकसान के 49 रन बनाए



    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ को केएल राहुल और काइल मेयर्स ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने टीम के लिए 6 ओवर में बगैर नुकसान के 49 रन बनाए। मेयर्स 29 रन बनाकर 8वें ओवर में आउट हुए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पावरप्ले में तेज शुरुआत की। फिर मेयर्स और हुड्डा के विकेट गिरने के बाद क्रुणाल पंड्या के साथ पारी आगे बढ़ाई। उन्होंने टीम का स्कोर 13वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और 40 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। वह 74 रन बनाकर 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह का शिकार हुए। इस IPL सीजन में राहुल की यह पहली ही हाफ सेंचुरी है। इस पारी के साथ उन्होंने 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं।



    लखनऊ से और कोई नहीं टिका



    लखनऊ के बाकी बैटर्स में काइल मेयर्स ने 29, दीपक हुड्डा ने 2, क्रुणाल पंड्या ने 18, मार्कस स्टोइनिस ने 15 रन बनाए। कृष्णप्पा गौतम और निकोलस पूरन अपना खाता नहीं खोल सके। आयुष बडोनी 5 और रवि बिश्नोई 3 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे।



    लखनऊ के विकेट के पतन



    publive-image




    • पहला: 8वें ओवर की चौथी बॉल हरप्रीत बरार ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। काइल मेयर्स स्क्वेयर लेग पर कैच आउट हो गए। 


  • दूसरा: नौवें ओवर की चौथी बॉल सिकंदर रजा ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। दीपक हुड्डा इस पर LBW हो गए। 

  • तीसरा: 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर क्रुणाल पंड्याडीप-मिड विकेट पर शाहरुख खान के हाथों कैच आउट हो गए।

  • चौथा: 15वें ओवर की तीसरी बॉल कगिसो रबाडा ने शॉर्ट पिच फेंकी। निकोलस पूरन डीप मिड-विकेट पर कैच आउट हो गए।

  • पांचवां: 18वें ओवर की पांचवीं बॉल सैम करन ने लेग स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। मार्कस स्टोइनिस विकेट के पीछे कैच आउट हुए।

  • छठा: 19वें ओवर की चौथी बॉल अर्शदीप सिंह ने गुड लेंथ पर स्लोअल फेंकी। केएल राहुल लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए। 

  • सातवां: 20वें ओवर की तीसरी बॉल सैम करन ने गुड लेंथ पर फेंकी। कृष्णप्पा गौतम लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो गए। 

  • आठवां: 20वें ओवर की चौथी बॉल सैम करन ने गुड लेंथ पर फेंकी। युधवीर सिंह लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए। 


  • Lucknow vs Punjab in IPL Punjab won by 2 wickets lost second match in LSG season Sikandar Raza Shahrukh and Karan are game changers IPL में लखनऊ विरुद्ध पंजाब 2 विकेट से जीता पंजाब LSG सीजन में दूसरा मैच हारी सिकंदर रजा शाहरुख और करन रहे गेमचेंजर