/sootr/media/post_banners/b7638be5288ab742096036716d0a0d4415ff397f59e75e8f7da5769801d6ae21.png)
IPL (Indian Premiur league) 2021 के दूसरे फेज में आज यानी 21 सितंबर को PBKS (Punjab Kings) का मुकाबला RR (Rajasthan Royals) के साथ होगा। मुंबई के अभी 8 मैचों में 8 पॉइंट हैं, वहीं राजस्थान के 7 मैचों और पंजाब के 8 मैचों में 6-6 पॉइंट हैंं।
दोनों टीमों में सिक्सर किंग बनने की होड़
इस सीजन में दोनों टीमों ने जमकर सिक्सर मारे। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज अब तक 57 छक्के लगा चुके हैं, वहीं राजस्थान के बल्लेबाज भी 52 छक्के मार चुके हैं। 2021 सीजन में डेथ ओवर्स में रॉयल्स की टीम सिक्सर जमाने के मामले में सबसे आगे है। डेथ ओवर्स में इस टीम की ओर से 20 छक्के जमाए जा चुके हैं।
टीमों की प्लेइंग इलेविन
पंजाब की टीम में केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फैबियन एलन/आदिल राशिद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस और मोहम्मद शमी हैं। वहीं राजस्थान की टीम में एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया/जयदेव उनादकट होंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us