राजस्थान ने केकेआर को 9 विकेट से हराया, यशस्वी जायसवाल ने खेली 98 रन की तूफानी पारी, युजवेंद्र चहल ने लिए 4 विकेट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान ने केकेआर को 9 विकेट से हराया, यशस्वी जायसवाल ने खेली 98 रन की तूफानी पारी, युजवेंद्र चहल ने लिए 4 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मैच में यशस्वी जायसवाल की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी KKR ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए थे। जवाब में जायसवाल ने 47 गेंद पर 98 रन की नॉटआउट पारी खेलकर 13.1 ओवर में ही RR को जीत दिला दी। संजू सैमसन 29 गेंद में 48 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे। पहली पारी में युजवेंद्र चहल ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए थे।




— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023



यशस्वी ने बनाई IPL इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी



150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। पारी की शुरुआती 2 गेंदों पर ही 2 छक्के लगाने के बाद उन्होंने पहले ओवर से 26 रन बटोरे। दूसरे और तीसरे ओवर में भी उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और 13 ही गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। यह IPL इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम था। राहुल ने 2018 और कमिंस ने 2022 में 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।



राजस्थान का विकेट




  • पहला: दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर जोस बटलर एक रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए। फील्डर आंद्रे रसेल ने डायरेक्ट थ्रो फेंका और बटलर को खाता खोले बगैर पवेलियन लौटना पड़ा।




इससे पहले...



कोलकाता की शुरुआत, पावरप्ले में गिरे 2 विकेट




— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023



टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ही ओवर में जेसन रॉय का विकेट गंवा दिया। पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने रहमानुल्लाह गुरबाज को भी चलता कर दिया। जिसके बाद टीम 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन ही बना सकी।



वेंकटेश अय्यर ने 57 रन बनाए 



कोलकाता से वेंकटेश अय्यर ने 57 रन बनाए। उनके अलावा बाकी कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम से जेसन रॉय ने 10, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 18, नीतीश राणा ने 22, आंद्रे रसेल ने 10, रिंकू सिंह ने 16, शार्दूल ठाकुर ने 1 और सुनील नरेन ने 6 रन बनाए। अनुकूल रॉय 6 रन पर नॉटआउट रहे। राजस्थान से चहल ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट को 2 सफलताएं मिलीं, वहीं संदीप शर्मा और केएम आसिफ को 1-1 विकेट मिला।



चहल IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज



कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके 143 मैचों में 187 विकेट हो गए हैं। चहल के बाद वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 183 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। चहल इस सीजन के भी टॉप विकेट टेकर बन गए हैं। उनके नाम 12 मैचों में 21 विकेट हैं।


IPL-2023 राजस्थान V/s कोलकाता राजस्थान ने केकेआर को 9 विकेट से हराया यशस्वी ने खेली 98 रन की पारी युजवेंद्र चहल ने लिए 4 विकेट