स्पोर्ट्स डेस्क. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 178 रन के टारगेट को राजस्थान के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया। हेटमायर ने टीम को छक्के के साथ जिताया। इससे पहले, गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस पर पहली जीत हासिल की है। टीम ने यह अति रोमांचक मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम किया। यह राजस्थान की मौजूदा सीजन की चौथी जीत है। टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। उसके नाम 8 अंक हैं, जबकि गुजरात के खाते में 6 अंक हैं।
WHAT. A. GAME! ???? ????
A thrilling final-over finish and it's the @rajasthanroyals who edge out the spirited @gujarat_titans! ???? ????
Scorecard ????https://t.co/nvoo5Sl96y#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/z5kN0g409n
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
राजस्थान के विकेट पतन
- पहला: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने यशस्वी जायसवाल को गिल के हाथों कैच कराया।
पावरप्ले में धीमे रहे राजस्थानी
178 रनों का टारगेट चेज करते हुए राजस्थान की शुरुआत धीमी रही। टीम ने पहले 6 ओवर में 26 रन बनाए और यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के अहम विकेट गंवाए। पंड्या और शमी को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले... गुजरात ने बनाए 177 रन, फिफ्टी चूके मिलर और गिल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। टाइटंस के लिए पहले तो ओपनर शुभमन गिल ने 34 बॉल पर 45 रन की पारी खेली। आखिरी में डेविड मिलर ने 30 बॉल पर 46 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 20 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में संदीप शर्मा ने दो, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिए।
गुजरात से एक भी फिफ्टी नहीं आई
टाइटंस के लिए डेविड मिलर ने 30 गेंद पर 46, जबकि शुभमन गिल ने 45, साई सुदर्शन ने 20, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 और अभिनव मनोहर ने 27 रन बनाए। राहुल तेवतिया एक रन बनाकर नॉटआउट रहे और राशिद खान एक रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिया।
पावरप्ले में गुजरात को लगे 2 झटके
पावरप्ले में गुजरात की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती ओवरों में ही रिद्धिमान साहा और साई सुदर्शन के विकेट गंवा दिए। टीम ने 2 विकेट खोकर 42 रन बनाए।
गुजरात के विकेट पतन...
.@sandeep25a with a big WICKET as @josbuttler takes the catch ???? ????#GT 4 down as Shubman Gill departs for 45.
Follow the match ???? https://t.co/nvoo5Sl96y #TATAIPL | #GTvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/CHtpgFgUKd
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
- पहला: मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर साहा ने स्क्वायर लेग पर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बोल्ट को ही कैच थमा बैठे।