राजस्थान की गुजरात पर पहली जीत; संजू सैमसन ने खेली 60 रन की पारी, हेटमायर ने 26 गेंद पर बनाए तूफानी 56 रन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान की गुजरात पर पहली जीत; संजू सैमसन ने खेली 60 रन की पारी, हेटमायर ने 26 गेंद पर बनाए तूफानी 56 रन

स्पोर्ट्स डेस्क. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 178 रन के टारगेट को राजस्थान के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया। हेटमायर ने टीम को छक्के के साथ जिताया। इससे पहले, गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस पर पहली जीत हासिल की है। टीम ने यह अति रोमांचक मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम किया। यह राजस्थान की मौजूदा सीजन की चौथी जीत है। टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। उसके नाम 8 अंक हैं, जबकि गुजरात के खाते में 6 अंक हैं। 




— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023



राजस्थान के विकेट पतन



publive-image




  • पहला: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने यशस्वी जायसवाल को गिल के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा : शमी ने तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर बटलर को बोल्ड कर दिया।

  • तीसरा: 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद खान ने पड्‌डीकल को मोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।

  • चौथा : 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद खान ने रियान पराग को मिलर के हाथों कैच कराया।

  • पांचवां : 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर नूर अहमद ने संजू सैमसन को मिलर के हाथों कैच कराया।

  • छठा : 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने ध्रुव जुरैल को मोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।

  • सातवां : शमी ने 19वें ओवर की 5वी बॉल पर अश्विन को तेवतिया के हाथों कैच कराया।



  • पावरप्ले में धीमे रहे राजस्थानी



    178 रनों का टारगेट चेज करते हुए राजस्थान की शुरुआत धीमी रही। टीम ने पहले 6 ओवर में 26 रन बनाए और यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के अहम विकेट गंवाए। पंड्या और शमी को एक-एक विकेट मिला।



    इससे पहले... गुजरात ने बनाए 177 रन, फिफ्टी चूके मिलर और गिल



    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। टाइटंस के लिए पहले तो ओपनर शुभमन गिल ने 34 बॉल पर 45 रन की पारी खेली। आखिरी में डेविड मिलर ने 30 बॉल पर 46 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 20 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में संदीप शर्मा ने दो, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिए।



    गुजरात से एक भी फिफ्टी नहीं आई



    टाइटंस के लिए डेविड मिलर ने 30 गेंद पर 46, जबकि शुभमन गिल ने 45, साई सुदर्शन ने 20, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 और अभिनव मनोहर ने 27 रन बनाए। राहुल तेवतिया एक रन बनाकर नॉटआउट रहे और राशिद खान एक रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिया।



    पावरप्ले में गुजरात को लगे 2 झटके



    पावरप्ले में गुजरात की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती ओवरों में ही रिद्धिमान साहा और साई सुदर्शन के विकेट गंवा दिए। टीम ने 2 विकेट खोकर 42 रन बनाए।



    गुजरात के विकेट पतन...




    — IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023




    • पहला: मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर साहा ने स्क्वायर लेग पर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बोल्ट को ही कैच थमा बैठे।


  • दूसरा: पांचवें ओवर में जंपा की बॉल पर साई सुदर्शन क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए और संजू सैमसन के हाथों रनआउट हो गए।

  • तीसरा: 11वें ओवर में चहल की तीसरी बॉल पर पंड्या जायसवाल को कैच थमा बैठे।

  • चौथा: 16वें ओवर की दूसरी बॉल संदीप शर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी। शुभमन गिल लांग ऑफ पर कैच आउट हो गए।

  • पांचवां: 19वें ओवर की आखिरी बॉल एडम जम्पा ने ऑफ स्टंप से बाहर फुलर लेंथ फेंकी। अभिनव मनोहर पॉइंट पर कैच आउट हो गए।

  • छठा: 20वें ओवर की चौथी बॉल संदीप शर्मा की फुल टॉस पर डेविड मिलर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। मिलर ने 30 गेंदों पर 46 रन बनाए।

  • सातवां: 20वें ओवर की पांचवीं बॉल पर राशिद खान रनआउट हो गए। उन्होंने एक रन बनाया।


  • संजू सैमसन ने खेली 60 रन की पारी राजस्थान की गुजरात पर पहली जीत IPL-2023 गुजरात V/s राजस्थान Hetmyer scored 56 runs Sanju Samson scored 60 runs Rajasthan's first win over Gujarat IPL-2023 Gujarat V/s Rajasthan हेटमायर ने बनाए 56 रन