राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मैच में राजस्थान ने बेहतरीन जीत दर्ज की है। राजस्थान ने पंजाब को 186 रनों का टारगेट दिया था। केएल राहुल की पंजाब 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना पाई थी। राजस्थान की इस जीत में हाथ कार्तिक त्यागी का रहा जिन्होंने आखिरी ओवर में 1 रन देकर दो विकेट चटकाए।
पंजाब ने जीता था टॉस
पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। RR ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। RR ने 20 ओवर में 185 रन बनाए। एक समय टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन आखिरी चार ओवर में टीम सिर्फ 21 रन बना सकी और ऑल-आउट हो गई। पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। PBKS के लिए एक मैच में पांच विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज बने।
कार्तिक त्यागी रहे हीरो
केएल राहुल की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। फिर आखिरी ओवर में पंजाब को सिर्फ 4 रन बनाने थे, लेकिन केएल राहुल की टीम सिर्फ 1 रन बना पाई। उसने इस ओवर में दो विकेट भी खोए और आखिरी में 2 रन से मैच हार गई।
कार्तिक त्यागी ने राजस्थान को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ 1 रन देकर दो विकेट लिए। आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी ने निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा को आउट किया और आखिरी गेंद पर उन्होंने फैबियन एलेन से गेंद डॉट कराते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।