काफी तेज गति से रिकवर हो रहे हैं ऋषभ पंत, रिकवरी को लेकर किया ट्वीट, तस्वीरें हुई वायरल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
काफी तेज गति से रिकवर हो रहे हैं ऋषभ पंत, रिकवरी को लेकर किया ट्वीट, तस्वीरें हुई वायरल

Sports Desk. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर के तड़के सुबह कार दुर्घटना में काफी बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। उसके बाद अस्पताल में करीब 1 माह बिताने के बाद अब वह अपने घर पहुंच गए हैं, जहां से वह लगातार अपनी रिकवरी को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट देते रहते हैं। पंत ने 10 फरवरी की शाम को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फोटो भी पोस्ट की है। इन फोटो में साफ दिख रहा है कि उन्होंने सहारा लेकर थोड़ा-थोड़ा चलना भी शुरू कर दिया है।



ऋषभ पंत ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर। पंत के इस पोस्ट से साफ पता चलता है कि उनकी रिकवरी काफी सही ढंग से हो रही है। बता दें कि नए साल के लिए पंत अपने घर रुड़की खुद कार चलाकर जा रहे थे, इसी दौरान नेशनल हाईवे पर उनकी कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके बाद कार में आग भी लग गई थी। 



इस दुर्घटना में पंत की कार जहां पूरी तरह से जल गई, वहीं वे भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। हालांकि, हादसे में वह बाल-बाल बच गए, उस समय पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में दाखिल कराया गया था। कुछ दिन बाद घुटने की सर्जरी के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। 




  • यह भी पढ़ें 


  • कप्तान रोहित शर्मा का शानदार शतक, बैटिंग कोच विक्रम ने शतक को बताया खास, टीम इंडिया को 144 रन की बढ़त



  • बांग्लादेश के खिलाफ की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी



    पंत ने भारतीय टीम के लिए बीते साल के अंत में बांग्लादेश के दौरे पर खेली गई  टेस्ट सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जहां उनके बल्ले ने 46 रनों की अहम पारी दिखाई,  वहीं दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी के दौरान 93 रन बनाए थे। 



    सभी को उम्मीद थी कि ऋषभ अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंडिया के लिए एक बार फिर से मैच विनर की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। लेकिन ऐसा हो न सका, अब उनकी जगह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में केएस भरत खेल रहे हैं। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि पंत फील्ड पर कब वापसी करेंगे, लेकिन इस बीच कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि वह इस साल एक्शन में नहीं दिखाई दे पाऐंगे। 


    tweeted about recovery Rishabh Pant is recovering fast तस्वीरें हुई वायरल रिकवरी को लेकर किया ट्वीट तेजी से रिकवर हो रहे हैं ऋषभ पंत pictures went viral
    Advertisment