स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में जीत के लिए 365 रनों का टारगेट दिया है। इस टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने चौथे दिन (23 जुलाई- भारतीय समयानुसार बीती रात) के खेल समाप्ति के समय तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 76 रन बना लिए थे। तेजनारायण चंद्रपॉल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद हैं। अब वेस्टइंडीज को खेल के पांचवें दिन जीत के लिए 289 रन और बनाने होंगे, जो काफी मुश्किल टास्क है। दूसरी ओर टीम इंडिया को जीत के लिए आठ विकेट चाहिए।
पांचवें दिन के खेल पर बारिश साया
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और डेब्यू मैच खेल रहे किर्क मैकेंजी का विकेट गंवाया। दोनों खिलाड़ियों को ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। खेल के पांचवें दिन भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जिसके चलते भारत को जल्द से जल्द बाकी के विकेट चटकाने होंगे। भारत यदि इस मैच को जीत लेता है तो वह टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लेगा। भारत ने डोमिनिका टेस्ट में पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी।
विडिंज के अंतिम पांच बैटर 26 रन ही जोड़ सके
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने चौथे दिन की शुरुआत पांच विकेट 229 रन से की और 26 रन जोड़कर उसने बाकी पांच विकेट गंवा दिए। यानी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन ही बना सकी और भारत को 183 रनों की लीड हासिल हुई। भारत को दिन की पहली सफलता पदार्पण कर रहे मुकेश कुमार ने दिलाई। मुकेश ने दिन के पहले ही ओवर में एलिक अथानाज (37) को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
सिराज की शानदार गेंदबाजी, पांच विकेट झटके
इसके बाद सिराज ने बाकी चारों विकेट झटककर वेस्टइंडीज की पारी को समेट दिया। सिराज ने दिन की पहली सफलता जेसन होल्डर (15) के रूप में हासिल की। जिन्होंने स्विंग होती फुल लेंथ गेंद पर ईशान किशन को कैच थमाया। सिराज ने इसके बाद अल्जारी जोसेफ (04) को एलबीडब्ल्यू किया। हालांकि मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं किया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला भारत के पक्ष में गया। फिर सिराज ने केमार रोच और शैनन गेब्रियल के विकेट लेकर दूसरी बार किसी टेस्ट पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए।
रोहित-यशस्वी ने की ताबड़तोड़ शुरुआत
अब भारत को अपनी दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग करने की जरूरत थी। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने इस काम को बखूबी किया। जायसवाल ने पारी के पहले ओवर में ही केमार रोच पर चौके और छक्के से 11 रन बटोरे। रोहित ने भी रोच पर अपना पहला छक्का जड़ा। रोहित ने 44 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस दौरान रोहित ने सिर्फ 35 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए, जो उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक रहा। रोहित ने शेनन गैब्रिएल की गेंद पर फाइन लेग पर अल्जारी जोसेफ को कैच थमाया। रोहित और जायसवाल ने मिलकर सिर्फ 11.5 ओवरों में 98 रन की साझेदारी की।
बारिश के कारण दूसरे सेशन का खेल हुआ प्रभावित
रोहित शर्मा के आउट होने के कुछ मिनट बाद ही बारिश आ गई, जिसके कारण लंच का ब्रेक समय से पहले लेना पड़ा। बारिश के चलते दूसरे सेशन भी काफी प्रभावित हुआ और सिर्फ तीन ओवरों का खेल हो पाया। दूसरे सत्र में भारत ने 20 रन जोड़कर स्कोर को दो विकेट पर 118 रन तक पहुंचाया। इस दौरान भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (30 गेंद में 38 रन) का विकेट गंवाया।
ईशान किशन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
फिर दिन के तीसरे सत्र में शुभमन गिल और ईशान किशन ने मिलकर 63 रन जोड़े, जिसके बाद रोहित शर्मा ने दूसरी पारी भारत की दो विकेट पर 181 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं गिल ने एक चौके की मदद से नाबाद 29 रन बनाए। भारतीय टीम की तूफानी बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने 181 रन बनाने के लिए सिर्फ 24 ओवर लिए। कह सकते हैं भारतीय बल्लेबाजों में टी20 जैसी बैटिंग की।
संक्षिप्त स्कोर-
- भारत- पहली पारी: 438 और दूसरी पारी: 181/2 (घोषित)