रोहित बोले- टीम इंडिया ने मांगा था स्पिन ट्रैक, फैसला टीम का था; तीसरे टेस्ट में 31 में से 26 विकेट स्पिनर्स को मिले

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
रोहित बोले- टीम इंडिया ने मांगा था स्पिन ट्रैक, फैसला टीम का था; तीसरे टेस्ट में 31 में से 26 विकेट स्पिनर्स को मिले

स्पोर्ट्स डेस्क. इंदौर टेस्ट में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि स्पिन फ्रेंडली पिच पर खेलने का फैसला टीम का था। हम जानते थे यह हमारे बल्लेबाजों के लिए भी चैलेंजिंग होगा, लेकिन हम इसके लिए तैयार थे। मैच के पहले दिन टीम इंडिया के 109 रन पर आउट हो गई और इंदौर के होलकर मैदान पर पिच पर सवाल उठने लगे। पहले दिन के पहले ही सेशन से 4.8 डिग्री का टर्न देखा गया। जो काफी ज्यादा था। बाद में ICC ने इस पिच को खराब रेटिंग भी दी। तीसरे टेस्ट में गिरे 31 में से 26 विकेट स्पिनर्स को मिले। जबकि चार तेज गेंदबाजों के खाते में आए। एक रन आउट हुआ।



हमने टेस्ट समाप्त किया है, हमें हार से उबरने की जरूरतः रोहित 



भारतीय कप्तान ने पोस्ट मैच प्रिजेंटेशन में कहा- 'जब आप एक टेस्ट हारते हो तो उसमें कई सारी चीजें होती है, जो सही तरीके से नहीं हुई हैं। शुरुआत से बताऊं तो हमने पहली पारी में अच्छी बैटिंग नहीं की। हम यह समझते हैं कि पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर रन दर्ज कराना कितना जरूरी है। जाहिर-सी बात है कि जब प्रतिद्वंद्वी को 80-90 रनों की बढ़त मिल जाती है, तो हमें बैट से बढ़िया प्रदर्शन की जरूरत होती है, लेकिन हम वह नहीं कर सके और हमने केवल 75 रनों की बढ़त ली। ईमानदारी से कहूं तो अभी हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। हमने अभी टेस्ट समाप्त किया है और हमें हार से उबरने और फिर प्रयास करने की जरूरत है। हमें यह समझने की जरूरत है कि एक टीम के तौर पर हमें सुधार की जरूरत है।



यह खबर भी पढ़ें






हम कुछ को साथ में जोड़ना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका



जब आप चैलेंजिंग पिचों पर खेलते हैं तो आपको बॉल करना होता है। हमने उनके गेंदबाजों को एक ही जगह पर बॉल डालने दिया। हम उनसे श्रेय नहीं लेना चाहते हैं खास कर नाथन लायन से। हमें प्रयास करने और बहादुर बनने की जरूरत है। मुझे लगाता है कि जो हम नहीं थे। हम कुछ लोगों को साथ में जोड़ना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।'



भारत की पहली पारी को कुहनेमन (5 विकेट) ने समेटा



टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। जबकि केएल राहुल की जगह खेल रहे ओपनर शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। विकेटकीपर केएस भरत और उमेश यादव ने 17-17 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल 12-12 रन ही जोड़ सके। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट हासिल किए। जबकि नाथन लायन को 3 सफलताएं मिलीं। एक विकेट टॉड मर्फी के हिस्से आया।



आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन ही 9 विकेट से हराया



बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट की करारी हार दी। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की वापसी की है। होलकर स्टेडियम में शुक्रवार को मुकाबले के तीसरे दिन कंगारू टीम ने चौथी पारी में मिले 76 रनों के टारगेट को एक विकेट पर आसानी से हासिल कर लिया। ओपनर ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की नाबाद साझेदारी की।


India Australia third test Rohit said the team had asked for a spin track the decision was of the team 26 wickets in the third test to the spinners भारत आस्ट्रेलिया थर्ड टेस्ट रोहित बोले टीम ने मांगा था स्पिन ट्रैक फैसला टीम का था तीसरे टेस्ट में 26 विकेट स्पिनर्स को