/sootr/media/post_banners/29b9994c9e7d4c5d0d1a362fe9012032122aba65595052271d8b3bce9a8c17c6.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में लखनऊ सुपरजायंट्स से हिसाब बराबर कर लिया है। टीम ने लखनऊ की टीम को उसी के होमग्राउंड पर 18 रनों से हराया। मौजूदा सीजन की पिछली भिड़ंत ने लखनऊ ने बेंगलुरु को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विकेट से हराया था। यह बेंगलुरु की लखनऊ पर तीसरी जीत है। दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं। इस सीजन में बेंगलुरु की यह 5वीं जीत है। लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी इकाना स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई।
Victory in Lucknow for @RCBTweets!
A remarkable bowling performance from #RCB as they bounce back in style ????????????????
Scorecard ▶️ https://t.co/jbDXvbwuzm#TATAIPL | #LSGvRCBpic.twitter.com/HBDia6KEaX
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
बेंगलुरु ने दूसरा सबसे छोटा स्कोर 126 रन डिफेंड किए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने 126 रन का स्कोर डिफेंड किया। टीम ने इस सीजन सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड बनाया। उनसे पहले गुजरात टाइटंस ने 22 अप्रैल को लखनऊ के ही खिलाफ 135 रन का स्कोर डिफेंड किया था। IPL में ओवरऑल सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। टीम ने 2009 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 116 रन का स्कोर डिफेंड करते हुए उन्हें 92 रन ही बनाने दिए थे। चेन्नई के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 और पंजाब किंग्स ने 119 रन डिफेंड कर रखे हैं।
पावरप्ले में लखनऊ ने गंवाए 4 विकेट
इकाना स्टेडियम की मुश्किल पिच पर 127 रन के छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने काइल मेयर्स को चलता कर दिया। आयुष बडोनी और क्रुणाल पंड्या कुछ ओवर टिके रहे, लेकिन चौथे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने पंड्या को पवेलियन भेजा दिया। पांचवें ओवर में आयुष बडोनी और छठे ओवर में दीपक हुड्डा भी आउट हो गए। टीम ने 6 ओवर में 34 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए।
लखनऊ के विकेट का पतन
Making things happen with the ball ft. @RCBTweets ????
Two fine catches from @imVkohli ????????????????#TATAIPL | #LSGvRCBpic.twitter.com/eHhpxaMXYV
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
- पहला: पहले ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने काइल मेयर्स को अनुज रावत के हाथों कैच कराया।
इससे पहले... बेंगलुरु की शुरुआत धीमी रही
मैच के पहले पावरप्ले में बेंगलुरु के दोनों ओपनर्स को जीवनदान मिले। स्टोइनिस के पहले और पारी के दूसरे ओवर में फाफ और कोहली के कैच ड्रॉप हुए। उसके बाद भी टीम 6 ओवर में 42 रन ही बना सकी, हालांकि टीम ने विकेट भी नहीं गंवाया। फाफ डु प्लेसिस ने 44 और कोहली ने 31 रन बनाए; नवीन उल-हक ने झटके 3 विकेट
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए।
कोहली-प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी
कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 54 बॉल पर 62 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने तोड़ा। उन्होंने कोहली को चलता किया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 44 और विराट कोहली ने 31 रन की पारी खेली। लखनऊ की ओर से नवीन उल-हक ने तीन विकेट झटके, जबकि रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा को दो-दो सफलताएं मिलीं।
बेंगलुरु के विकेट का पतन
Remarkable effort! ????????
K Gowtham dives to his front and grabs a fine catch near the ropes ????????????????#TATAIPL | #LSGvRCBpic.twitter.com/Ju6yzYWDsT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
- पहला: 9वें ओवर की आखिरी बॉल रवि बिश्नोई ने गुड लेंथ पर गूगली फेंकी। कोहली 31 रन पर स्टंपिंग हो गए।