28 पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, सुंदर ने कॉनवे को आउट किया, चहल को भी एक विकेट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
28 पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, सुंदर ने कॉनवे को आउट किया, चहल को भी एक विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहला टी20 21 रन से हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे है। टीम इंडिया आज वापसी करना चाहेगी और सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।



न्यूजीलैंड को दूसरा झटका



न्यूजीलैंड को पांचवें ओवर में 28 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉनवे को ईशान किशन के हाथों कैच कराया। वह 14 गेंदों में 11 रन बना सके। इससे पहले चहल ने फिन एलेन को आउट किया था। पांच ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 29 रन है। फिलहाल मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं।



दोनों टीमें इस प्रकार हैं




  • भारतः ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।


  • न्यूजीलैंडः  फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।


  • चहल को भी एक विकेट सुंदर को कॉनवे का विकेट 28 पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका one wicket to Chahal भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच का दूसरा मैच Conway's wicket to Sundar second blow to New Zealand on 28 Second match of India-New Zealand T20 match