New Update
/sootr/media/post_banners/e326c259348695943f35532d30fafbebcab8e61dec825cd368c2ef6c2e70a8df.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहला टी20 21 रन से हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे है। टीम इंडिया आज वापसी करना चाहेगी और सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका
न्यूजीलैंड को पांचवें ओवर में 28 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉनवे को ईशान किशन के हाथों कैच कराया। वह 14 गेंदों में 11 रन बना सके। इससे पहले चहल ने फिन एलेन को आउट किया था। पांच ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 29 रन है। फिलहाल मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
- भारतः ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।