/sootr/media/post_banners/77c627427b8e275b189934eaece05da1d940b7a689b16c221806b0cf53893708.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी (शनिवार) को रायपुर में खेला जाना है। भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले में 12 रनों से जीत हासिल की थी। ऐसे में रोहित ब्रिगेड का लक्ष्य दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। भारत ने शुभमन गिल के शानदार 208 रन की मदद से 18 जनवरी को 12 रन से जीत हासिल की। इस प्रकार उन्होंने ओपनिंग को लेकर चल रही बहस बंद कर दी। शुभमन गिल का दूसरे वनडे में भी रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करना तय है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर / उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
यह खबर भी पढ़ें
रायपुर में मौसम खेल में बाधा नहीं बनेगा
छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाना है। इस मैच को जीतते ही मेजबान टीम 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। बहुत से क्रिकेट फैंस मौसम को लेकर चिंता में होंगे। हालांकि, उनके लिए एक खुशखबरी है 21 जनवरी को रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, रात को तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। राहत की बात है कि खेल के दिन और उससे पहले के दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस के लिए खुश होने की बात है कि मौसम खेल में बाधा नहीं बनेगा।
कैसी रहेगी पिच?
रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में पिच की बात करें तो इसे बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। इस मैदान पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। उन्हें गति और उछाल दोनों ही मिल सकते हैं। बीसीसीआई ने हिमाचल प्रदेश से पिच क्यूरेटर सुनील चौहान को ऑब्जर्वर के तौर पर रायपुर भेजा है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिच पर थोड़ी घास रखी जाएगी।
स्लो ओवर रेट की गलती रही
पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 12 रनों से रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। मगर इसी मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से एक गलती हो गई। वह स्लो ओवर रेट वाली गलती रही। यानी भारतीय टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किए थे। यही कारण रहा है कि अब उस मैच को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया है। स्लो ओवर रेट नियम के तहत अब भारतीय टीम को मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत टीम के खिलाड़ियों को हर ओवर के लिए बतौर जुर्माना 20 प्रतिशत जुर्माना देना होता है। चूंकि टीम ने तीन ओवर निर्धारित समय में नहीं किए थे। ऐसे में यह जुर्माना 60 प्रतिशत हो जाता है।