/sootr/media/media_files/rmzK1XOaFtKyeAxAUAAA.jpg)
टी-20 विश्व कप ( t20 world cup ) के आखिरी सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप से बाहर हो गई है। अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल ( afghanistan qualify for semi final ) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 27 जून को अफगानिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 115 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। बारिश से प्रभावित यह मुकाबला 19 ओवर का हो गया था। 17.5 ओवर में बांग्लादेश को ऑल आउट कर अफगानिस्तान ने 8 रनों से मैच जीत लिया।
भारत का इंग्लैंड से सेमीफाइनल
27 जून को शाम 8 बजे भारतीय टीम गुयाना में इंग्लैंड के साथ टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबला ( india vs england semi final ) खेलेगी। इस मैच में बारिश की संभावना है। अगर मैच में बारिश होती है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
thesootr links
ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर
अफगानिस्तान का सेमीफाइनल किससे होगा